बेमेतरा

दो दिन में 3 लोगों की सडक़ हादसे में मौत
11-Apr-2024 2:22 PM
दो दिन में 3 लोगों की सडक़ हादसे में मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 अप्रैल।
जिले के साजा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरोड़ा चौक के पास मंगलवार की रात हुई सडक़ दुर्घटना में एक युवक का मौत हो गई। वहीं दूसरे वाहन का चालक फरार हो गया। मृतक युवक सुरेश चंद्रवंशी ग्राम संबलपुर का निवासी था। अन्य सडक़ दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है। बेरला थाना के ग्राम हसदा व थानखम्हरिया थाना के ग्राम डगनिया में भी सडक़ हादसा हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सडक़ हादसों में बीते 48 घंटे के दौरान तीन लोगों की मौत हुई है। साजा थाना ़क्षेत्र में मंगलवार की रात साजा बीरोड़ा मार्ग पर अमलीडीह राइस मिल के पास अपने दो पहिया वाहन से अपने गांव संबलपुर वापस आ रहे युवक सुरेश चंद्रवंशी को अन्य मोटर साइकिल के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी, जिससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने फोन कर मॄतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं ठोकर मारने वाला वाहन चालक फरार हो गया। रात में युवक के शव को साजा के सरकारी अस्पताल के मरचुरी में रखा गया, जहां पर बुधवार को शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा गया। घटना में मृतक के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। प्रार्थी दुर्गेश चंद्रवंशी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 304 अ के तहत मामला दर्ज किया है।

अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी, एक की मौत, एक गंभीर
बेरला थाना क्षेत्र के हसदा में उरला मार्ग के गस्तीपेड के पास मोटर साइकिल सवार दो लोगों को सोमवार की रात में अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मार दी, जिससे वाहन में सवार संजय निषाद व डिकेश धीवर दोनों मोटर साइकिल सहित गिर गए। वाहन सहित गिरने से संजय निषाद के पैर में गंभीर चोट आई है। वहीं अन्य युवक डिकेश कुमार धीवर के सिर व अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल संजय निषाद व डिकेश कुमार धीवर को वाहन से बेरला पहुंचाया गया। घायल युवक को उपचार के बाद रेफर किया गया।

डूबने से बच्ची की गई जान 
ग्राम खंडसरा में मंगलवार को डेढ़ साल की बच्ची तृप्ति साहू की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि तृप्ति खेलते समय घर की बाड़ी में मौजूद पानी टंकी में गिर गई। पानी टैंक में डूबने के कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घर के लोगों की घटना की जानकारी तब हुई जब बालिका को खोजते हुए घर के लोग बाड़ी में पहुंचे, तब बच्ची पानी डूबी हुई थी। लोगों ने अचेत हालत में बच्ची को बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने बच्ची की मौत होने की पुष्टि की। मामले में पुलिस ने प्रार्थी राजू साहू की रिपोर्ट पर मर्ग कायम किया है। शव का पीएम जिला अस्पताल में किया गया।

खड़ी ट्रॉली से टकराया, मौत
थानखम्हरिया थाना क्षेत्र के टिपनी चौक के पास सोमवार की दोपहर दो पहिया वाहन से सडक़ पर खड़ी ट्रॉली टकरा गई, जिससे दो पहिया वाहन ट्रॉली के अंदर घुस गया। हादसे के बाद वाहन में सवार कृष्णा साहू व धनंजय निर्मलकर को निजी वाहन से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र थानखम्हरिया में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टर ने धनंजय निर्मलकर की मौत होने की पुष्टि की। वहीं साथ बैठे कृष्णा साहू को उपचार के लिए रेफर किया गया। हादसे में घायल युवक के चेहरे, गाल व पैर पर चोट आई है। पुलिस ने मृतक के परिजन जोगी निर्मलकर की रिपोर्ट पर धारा 304 अ व अन्य मामले में अपराध दर्ज किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news