बलौदा बाजार

धीवर समाज के प्रांतीय आमसभा में शामिल हुए विधायक इन्द्र साव
11-Apr-2024 2:44 PM
धीवर समाज के प्रांतीय आमसभा में शामिल हुए विधायक इन्द्र साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 11 अप्रैल। छत्तीसगढ़ धीवर (ढ़ीमर) समाज तरेंगा परगना की वार्षिक आम सभा समीपस्थ ग्राम सूमा में गत दिनों परगना के पदाधिकारियों के चुनाव हेतु आयोजित की गई थी, जिसमें मुख्य अतिथि भाटापारा विधायक इन्द्र साव, साथ ही विशिष्ठ अतिथिगण पुष्पा गिरधारी जायसवाल, सरपंच ग्राम पंचायत सूमा, चित्ररेखा धीवर, उपसरपंच ग्राम पंचायत सूमा एवं विशेष अतिथिगण सूरेश धीवर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ धीवर महासभा, रामलाल पेंडरिया, सचिव छत्तीसगढ़ धीवर महासभा, पवन धीवर कोषाध्यक्ष, जगन्नाथ सरपार संरक्षक छत्तीसगढ़ धीवर महासभा, पुरूषोत्तम धीवर अध्यक्ष प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ एवं संध्या हिरवानी, अध्यक्ष प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ सम्मिलित हुए।

सर्वप्रथम भगवान श्रीराम चन्द्र की पूजा-अर्चना के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इन्द्र साव ने अपने उद्धबोधन में कहा कि धीवर समाज मेहनतकश समाज है। मछली पालन व्यवसाय एवं कृषि कार्य से अपना जीवन-यापन करना धीवर समाज की पहचान है। इन्द्र साव ने नवनिर्वाचित धीवर समाज के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस सम्मेलन में शोभाराम फूटान, दुलरवा धीवर, संतोष सोनवानी, दयालु धीवर, दिलीप धीवर, बलराम धीवर, राम टहल धीवर, मनहरण धीवर, भागवत प्रसाद ओझा,  रेखा फूटान, पुष्पा धीवर, गायत्री धीवर, संतोष फरिकार, राजू धीवर, यादवलाल धीवर, राकेश ओझा भी शामिल हुए।

इस अवसर पर उपस्थित समस्त समाजजनों द्वारा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न किया गया, जिसमें अध्यक्ष पुनीतराम धीवर ग्राम-देवरी, सचिव यादव लाल धीवर ग्राम-मोपका व कोषाध्यक्ष दुलरवा धीवर ग्राम-सूमा को चुना गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news