बालोद

रामनवमी उत्सव समिति द्वारा भव्य आयोजन
11-Apr-2024 7:08 PM
रामनवमी उत्सव समिति द्वारा भव्य आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 11 अप्रैल। लौह नगरी दल्लीराजहरा में राम नवमी उत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा 18 अप्रैल दिन गुरुवार को धार्मिक वेशभूषा प्रतियोगिता ( रिलिजियस फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन ) का आयोजन रखा गया है।

 राम नवमी उत्सव समिति के वरिष्ठ सदस्य विशाल मोटवानी ने बताया कि हिन्दू धर्म में पहनावे का एक अलग महत्व है। देवी-देवताओं के साथ-साथ उनके भक्त भी सात्विक परिधान धारण कर इस धर्म की विविधताओं और समानताओं को दर्शाते हैं। आदि काल से चले आ रहे हिन्दू धर्म के पहनावे के क्रम को जारी रखने के लिए इस वर्ष 18 अप्रैल को धार्मिक वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिन किसी भी राम भक्तों को इस धार्मिक वेशभूषा प्रतियोगिता में शामिल होना है वह राम नवमी उत्सव समिति दल्लीराजहरा के सदस्य अरविंद सौरभ ( लक्की ) मोबाइल नम्बर – 9589913831, 088172 07268 के पास अपना नाम लिखवाकर अपना पंजीयन कराते हुए टोकन लेंगे। साथ ही 18 अप्रैल को होने वाले धार्मिक वेशभूषा प्रतियोगिता में अपने टोकन के साथ आएंगे। जिसमें प्रथम टॉप 10 प्रतिभागियों को आकर्षक पुरुस्कार दिया जाएगा तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना के रूप में पुरुस्कृत किया जाएगा।

 विशाल मोटवानी ने आगे बताया कि प्रति वर्ष राम नवमी उत्सव समिति दल्लीराजहरा के द्वारा बालोद जिला स्तर पर कार्यक्रम कराया जाता था परन्तु इस वर्ष राम नवमी को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की रूप रेखा दी गयी है। जिसमे छत्तीसगढ़ एवम अन्य अलग अलग राज्यो की झांकियां सम्मिलित होगी।

यह झांकिया नगर दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक 13 घोड़ा मंदिर से होते हुए पुराना बाजार, गुप्ता चौक, नया बस स्टैंड चौक, श्रमवीर चौक, जैन भवन चौक होते हुए राम मंदिर पहुँचेगी। विशाल मोटवानी ने सभी नगर वासियों एवम प्रदेशवासियों से अपील की है कि झांकी एवम रामनवमी के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनायें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news