कवर्धा

ईद की नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआएं
11-Apr-2024 7:10 PM
ईद की नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 11 अप्रैल। गुरुवार को मुस्लिम जमात पंडरिया के द्वारा हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई गई।

रमजान महीना पूरा होने के दूसरे दिन गुरुवार को ईद मनाई गई। बुधवार को ईद का चांद नजर आते ही मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की तैयारी शुरू कर दी थी।

बड़ी संख्या में देवपुरा, सिरमागुडा, नवागांव, कुई कुकदूर  के साथ पंडरिया के मुस्लिम भाईयों के द्वारा ईदगाह में ईद की नमाज़ अदा की और पुरे हिंदुस्तान के लिए अमन चैन की दुआ की और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

इसके बाद नन्हें रोजेदार (11 साल से कम उम्र के रोजा रखने वाले) बच्चों को ऑल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर हौसला अफज़़ाई की गई एवं ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को रूमाल, पेन देकर सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर ऑल मुस्लिम वेल फेयर के सदस्य हमीदउल्ला खान, मुस्लिम जमात पंडरिया के सदस्य सैरमोहम्मद, रज़ा इलाही, हकीम खान, मोकीम खान, शेख लतीफ फिऱोज़ कुरैशी, राजा खान सहित सभी मुस्लिम समुदाय सम्मिलित हुए।


अन्य पोस्ट