राजनांदगांव

प्रचार में कूदे पूर्व सीएम भूपेश की पत्नी और बेटी
12-Apr-2024 1:19 PM
प्रचार में कूदे पूर्व सीएम भूपेश की पत्नी और बेटी

 सामाजिक कार्यक्रमों में हुए शामिल, भूपेश की खासियत और गिनाई केंद्र की नाकामियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 अप्रैल। कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रचार जोर पकड़ रहा है। वे समूचे लोकसभा में ताबड़तोड़ जनसंपर्क और चुनावी सभाएं कर रहे हैं। उनके पक्ष में माहौल बनाने के लिए परिवार के लोग भी सामने आ गए हैं। राजनंादगांव में पूर्व सीएम की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और बेटी स्मिता बघेल ने प्रचार में कूद पड़े हैं।

 पत्नी और पुत्री ने महिलाओं के बीच पहुंचकर बघेल के मुख्यमंत्रित्वकाल में किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की खूबियां बताई। वहीं केंद्र की मोदी सरकार की असफलताओं का भी चिट्टा सबके सामने रखा।

स्थानीय बल्देवबाग में स्थित महाराष्ट्र मंडल में आयोजित एक बैठक में पत्नी और बेटी ने महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। कांग्रेस द्वारा एक लाख रुपए दिए जाने की घोषणा को लेकर भी दोनों ने महिलाओं से समर्थन मांगा।

महारष्ट्र मंडल में पहुंची श्रीमती बघेल और स्मिता का शानदार स्वागत किया गया। वार्ड के कांग्रेस पार्षद विनय झा ने मंच में मौजूद अतिथियों के स्वागत किया। इस दौरान महापौर हेमा देशमुख, जयनारायण सिंह, प्रवीण मेश्राम समेत अन्य लोग शामिल थे।

 इधर श्रीमती बघेल और उनकी बेटी ने राजस्थानी मारवाड़ी गौड़ ब्राम्हण समाज की गणगौर शोभायात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पत्नी और बेटी ने लखोली और ममता नगर में भी जनसंपर्क करते प्रचार किया।

इस लोकसभा चुनाव में यह पहला मौका है, जब कांग्रेस के पक्ष में प्रचार के लिए पूर्व सीएम के पारिवारिक सदस्य मैदान में नजर आए। आने वाले दिनों में प्रचार और भी तेज होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news