कोरिया

कायस्थ समाज का स्नेह मिलन कार्यक्रम
12-Apr-2024 2:30 PM
कायस्थ समाज का स्नेह मिलन कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर,12 अप्रैल।
बैकुंठपुर के प्रेमाबाग स्थित शिव प्रांगण में जिले के कायस्थों बंधुओं ने जिला स्तरीय ‘स्नेह - मिलन’ का आयोजन किया। 
इस आयोजन में उपस्थित सभी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम में जहां बच्चों ने जलेबी कूद का आनंद लिया, वहीं महिलाओं ने कुर्सी दौड़ में अपनी सहभागिता निभाई।

जिले में कायस्थों की व्यापक व प्रभावी उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए  उक्त आयोजन में कायस्थ समाज ने आने वाले समय में श्री चित्रगुप्त मंदिर के निर्माण का भी निर्णय लिया है।

इस अवसर पर साहित्यकार शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि अखिल विश्व के स्तर पर सभ्य, उन्नत एवं प्रगतिशील समाज के निर्माण में कायस्थों की भूमिका सदैव ही अग्रणी रही  है। जहां तक कार्य-कौशल एवं बौद्धिक-क्षमता का प्रश्न है, कायस्थों ने सभी क्षेत्रों में अपनी उकृष्ट प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
 


अन्य पोस्ट