बेमेतरा

तीसरी आंख अपराध व दुर्घटनाओं की विवेचना करने मुफीद साबित
12-Apr-2024 2:31 PM
तीसरी आंख अपराध व दुर्घटनाओं  की विवेचना करने मुफीद साबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 अप्रैल।
जिला मुख्यालय के बाजार, चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरा लगातार निगरानी बढ़ाने के लिए जरुरी है। शहर के पुरान बस स्टैंड, भगवान परसुराम चौक, बेरला तिराहा व नवागढ़ तिगड्डा में निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए हैं। ऐसे में ये अपराधों व दुर्घटना की विवेचना के दौरान काफी मुफीद साबित होते हैं। शहर व जिले में निगरानी के लिए तीसरी आंख का पंजीयन किया जा रहा है

आसामाजिक तत्वों की निगरानी के लिए जरूरी तीसरी आंख की मदद ली जा रही है। वहीं शहर को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की योजना नगर पालिका ने तैयार की है। ज्ञात हो कि शहर में चोरी व हादसों की जांच-पड़ताल के लिए चौक-चौराहों में करीब 4 साल पहले 16 सीसीटीवी कैमरे व पूरा सिस्टम लगाया गया था, जो अब दुर्घटना व मौसम की वजह से जवाब देने लगा है। बार-बार सुधारने की स्थिति को देखते हुए पुराना बस स्टैंड, भगवान परसुराम चौक, बेरला तिराहा, नवागढ़ तिगड्डा के पुराने कैमरे बदलकर अधिक क्षमता वाले नए कैमरों की जरूरत महसूस की जा रही है।

निगरानी के लिए त्रिनयन एप में शहर में 81 पंजीयन
पुलिस द्वारा त्रिनयन एप के माध्यम से जांच पड़ताल में सीसीटीवी फुटेज का महत्व समझते हुए सडक़ किनारे व घरों के सामने कैमरे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। जिले के बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ व साजा समेत सभी थाना क्षेत्रों में अब तक एप में 323 लोगों ने पंजीयन कराया है, जिसमें बेमेतरा जिला मुख्यालय के 81 लोगों का पंजीयन हुआ है।

एक कैमरा सडक़ की ओर भी लगाने की अपील  
सिटी कोतवाली प्रभारी चंद्रदेव वर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय के सडक़ किनारे व अन्य मार्गों के आस-पास के घरों, दुकानों व संस्थानों में अंदर कैमरा लगाने वालों से मिलकर अपील की जा रही है कि एक कैमरा अपने संस्थान के सामने सडक़ की ओर लगाएं, जिससे समय पर पुलिस को विवेचना में मदद मिल सके।

30 लाख का बजट बनाकर शासन को भेजा 
नगर पालिका ने पूरे 21 वार्डों को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने के लिए योजना तैयार की है। सीएमओ भूपेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि मोहभटठा रोड, कोबिया, सिधौरी, पिकरी, मानपुर, नया बस स्टैंड, दुर्ग व रायपुर रोड, पियर्स चौक, नवीन बाजार, नेशनल हाइवे में निगरानी के लिए 114 कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे शहर की सतत मॉनिटरिंग होगी। नगर पालिका ने पूरी योजना के लिए 30 लाख रुपए का बजट तैयार कर शासन को प्रस्तुत किया है। शहर का कंटोल रूम यातायात कार्यालय में स्थापित किया जाएगा।

साजा, बेरला, नवागढ़ व थानखम्हरिया में भी जरुरी 
जिला मुख्यालय होने की वजह से शहर में आवागमन व आर्थिक लेन-देन बढ़ चुका है। अब भी कई स्थानों पर सार्वजनिक तौर पर कैमरे लगाने की जरूरत लंबे अर्से से महसूस की जाती रही है। दूसरी तरफ सुरक्षा व जांच पड़ताल के जरूरी सीसीटीवी कैमरा यूनिट लगानेे की योजना जिला मुख्यालय के आलावा साजा, बेरला, नवागढ़ व थानखम्हरिया में लागू की जानी चाहिए।

पुलिस को मिल सकेगी मदद 
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि त्रिनयन एप में पंजीयन के लिए लोगों से अपील की जा रही है, जिससे पुलिस को मॉनिटरिंग में मदद मिल सके।मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि शहर में 114 सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत किया जा चुका है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news