राजनांदगांव

कांग्रेस की गारंटी देश को बर्बादी के गर्त से निकालने में सहायक - शाहिद
12-Apr-2024 2:35 PM
कांग्रेस की गारंटी देश को बर्बादी के गर्त से निकालने में सहायक - शाहिद

मोदी के 10 साल में 215 लाख करोड़ के कर्ज में डूबी जनता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी शाहिद भाई ने राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में माहौल का दावा करते भाजपा द्वारा लगातार जुमले और झूठ को जनता के बीच चुनावी समर में परोस रहे हैं, उस पर तीव्र प्रहार करते कहा कि 10 वर्षों में भाजपा ने देश को महंगाई-बेरोजगारी के साथ-साथ धार्मिक वैमनस्यता के साथ 215 लाख करोड़ के कर्ज लाकर खड़ा कर दिया है, इससे देश को बचाने के लिए कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन प्रयासरत है, और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पांच और 25 गारंटी की जो बात की है, उससे देश का हर वर्ग खुशहाल होगा। 

जैसे किसान न्याय योजना से किसानों को उनके फसल का वाजिब हक एवं एमएसपी की गारंटी, कर्ज माफ  और कृषि यंत्रों पर लगी जीएसटी को हटाने बात की है। वहीं नारी न्याय के लिए महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रत्येक गरीब परिवार के एक महिला को एक लाख सालाना देने की बात कांग्रेस ने की है।

महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण की बात के साथ-साथ कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए हॉस्टल सुविधा देने की बात की है। 
इसी प्रकार युवा न्याय से युवाओं के लिए वर्तमान समय में 30 लाख से अधिक सरकारी विभागों में पद रिक्त होने के बाद भी भाजपा ने भर्ती नहीं की है। कांग्रेस सरकार 30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी तत्काल देने एवं 4 साल में अग्निवीर बनाकर उन्हें रिटायर करने के भाजपा की योजना को निरस्त कर पुरानी भर्ती प्रक्रिया अपनाने की बात के साथ-साथ युवाओं को सक्षम बनाने अप्रेंटिसशिप एक्ट के तहत 25 वर्ष से कम आयु वाले स्नातक एवं डिप्लोमा धारी युवकों को एक लाख देने के साथ-साथ पेपर लीक जैसे मामले में कठोर कानून बनाने की बात कांग्रेस ने की है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news