महासमुन्द

ईद की नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ
12-Apr-2024 2:37 PM
ईद की नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,12 अप्रैल। महासमुंद शहर सहित अंचल में ईद पर्व उल्लास पूर्ण माहौल में मनाया। इस अवसर पर शहर के तीनों मस्जिदों में अमन-चैन के लिए नमाज अता की गई।

शहर के अनेक जन प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर मस्जिदों के समीप मुस्लिमजनों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।

तय कार्यक्रम के मुताबिक गुरुवार सुबह नयापारा स्थित ईदगाह मैदान में ईद की नमाज अता की जानी थी। इसके लिए मुस्लिम समाज के लोग तैयार होकर घर से निकले ही थे कि मौसम खराब होने तथा बारिश की वजह से ईदगाह में होने वाली नमाज को स्थगित कर शहर के मस्जिदों में नमाज अता कराई गई।

नयापारा स्थित गौसिया मस्जिद में मौलाना एजाज, रजा मस्जिद में मौलाना यूसूफ  तथा जामा मस्जिद में मौलाना आफताब आलम ने नमाज अता कराई। नमाज के बाद मुस्लिम जनों ने गंजपारा पुराना मछली बाजार स्थित कब्रिस्तान पहुंचकर मरहूमों को याद कर दुआएं पढ़ी। डाकघर के बाजू मजार पहुंचकर फूल, चादर आदि चढ़ाकर अमन चैन एवं हिंदू-मुस्लिम भाईचारा के लिए दुआएं मांगी। इसके बाद दिनभर मेल मुलाकात का माहौल जारी रहा। एक दूसरे के घर बनी सेवैयां लोग चखते रहे। बड़ों ने छोटों को इस अवसर पर ईदी भेंट की। विशेष नमाज में शांति भाईचारे की मांगी दुआ मांगी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news