जान्जगीर-चाम्पा

कलेक्टर की अध्यक्षता में मीडिया प्रमाणन व अनुवीक्षण समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण
12-Apr-2024 2:40 PM
कलेक्टर की अध्यक्षता में मीडिया प्रमाणन व  अनुवीक्षण समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 12 अप्रैल।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए गठित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। 

कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा कि निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य के लिए मीडिया मॉनिटरिंग व सर्टिफिकेशन कार्य से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन सजगतापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया की निगरानी पर ध्यान देते हुए कार्य करने की जरूरत है।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचरण संहिता का पालन किया जाए। आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए प्रिंट इलेक्ट्रानिक, सोशल मीडिया, रेडियो, एफएम, स्थानीय चैनल, आकाशवाणी का अनुवीक्षण करते रहें। अपर कलेक्टर एस पी वैद्य व एमसीएमसी नोडल अधिकारी आराध्या राहुल कुमार ने भी जानकारी प्रदान कर आवश्यक निर्देश दिए। मास्टर ट्रेनर द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई के अनुवीक्षण प्रमाणन के विविध बिन्दुओं का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने पेड न्यूज तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर सहायक संचालक जनसंपर्क एवं एमसीएमसी सचिव जरीफ खान, मास्टर ट्रेनर एम आर बंजारे, प्रिंट मीडिया इकाई देवेन्द्र कुमार यादव, दीपक कुमार यादव, अनुभव तिवारी, सोशल मीडिया इकाई से हिमांशु डहरिया, ओम प्रकाश सिंह, बृजेश करियारे, विक्रांत साहू, इलेक्ट्रॉनिक इकाई से बसंत खुंटे, गोपेन्द्र पटेल, शंकर लाल माथुर, सुनील साहू, दिलीप कुमार अवस्थी, अविनाश टोप्पो, लक्ष्मी प्रसाद साहू, ओंकार सूर्यवंशी सहित अन्य सदस्य एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news