बेमेतरा

ईदगाह पर पढ़ी विशेष नमाज, हिंदुस्तान की तरक्की की दुआ
12-Apr-2024 2:51 PM
ईदगाह पर पढ़ी विशेष नमाज, हिंदुस्तान की तरक्की की दुआ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 अप्रैल।
जिलेभर में मुस्लिमों का त्यौहार ईदउल फितर जिला मुख्यालय के शहर से लेकर अंचल में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। बड़े बुजुर्गों, छोटे बच्चों ने आकर्षक पहनावे के साथ जुलूस में उत्साहित होकर शामिल हुए। अंचल के मुस्लिम भाइयों ने माहे रमजान के इस पवित्र माह में कड़ी धूप और गर्मी के बीच 30 रोजे (उपवास) पूरे माह कठिन इबादत करने के उपरांत मुस्लिम भाइयों ने गुरुवार रेस्ट हाउस रोड स्थित ईदगाह में सुबह 9 बजे ईद की विशेष नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दिए।

इस दौरान अन्य समुदाय के लोग भी ईदगाह पहुंचकर भाईचारा का संदेश देते हुए गले मिलकर ईद की बधाई दी। इससे पहले जिला मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय एकत्रित हुआ, वहां से जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए मोहभट्टा रोड स्थित ईदगाह पहुंचे, जहां पर मुस्लिम समाज के धर्मगुरु पेश इमाम साहब ने विशेष नमाज अदा कराई और हिंदुस्तान की तरक्की की दुआ किए। ईदगाह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंच कर मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर त्योहार की शुभकामनाएं दिए।

नमाज बाद अल्लाह का शुक्र किया अदा 
दरअसल ईद की नमाज को सादगी के साथ अदा करते हुए लोगों ने अपने मालिक अल्लाह का शुक्रअदा किया। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर जहां मुबारकबाद दी वहीं इस दौरान देश की तरक्की ओर सलामती के साथसाथ अमन चैन की दुआ की गई।

मीठी सेवई व व्यंजनों का लिया आनंद 
ईद के मौके पर हर वर्ग के साथ साथ करीबी रिश्तेदार ओर दोस्तों ने मुस्लिम समुदाय के घरों में मीठी सेवई सहित लजीज व्यंजन का मजा लिया। घरों पर गृहणियों ने परिवार के सदस्यों व अतिथि के लिए रात भर जाग कर विभिन्न प्रकार के सेवइयां, सिरमाल, छोले-भटुरे आदि व्यंजन भी थाली में परोसा गया। बच्चों की मांग पर पकवान बनाने में महिलाएं व्यस्त रहीं और दिन भर भाईचारे का संदेश देते हुए सभी समुदाय के लोग अपने अपने परिचितों के यहां पहुंच कर ईद के त्यौहार की बधाई दिए और मीठी सेवई का आनंद लिया।

उल्लास के साथ अंचल में मनाई ईद 
जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में से जिला मुख्यालय के साथ चारों विकासखंड मुख्यालय नवागढ़, साजा, बेरला के अलावा अन्य नगरीय क्षेत्रों में थानखम्हरिया, परपोड़ी, देवकर, नांदघाट, मारो, दाढ़ी व ग्रामीण क्षेत्र में खण्डसरा, रांका-कठिया, सरदा, कोदवा, देवरबीजा-बीजा, बोरतरा, कोंगियाकला, मुंगलाटोल, बारगांव, खमतराई, हसदा, बासीन, मोहगांव, सहित इत्यादि स्थानों में ईद की विशेष नमाज अदा कर हर्ष उल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news