रायपुर

त्रिपाठी के नाम अकेले 776 करोड़ का घोटाला, सभी 21 ठिकानों से लौटी एसीबी
12-Apr-2024 2:57 PM
त्रिपाठी के नाम अकेले 776 करोड़ का  घोटाला, सभी 21 ठिकानों से लौटी एसीबी

त्रिपाठी को लेकर रायपुर पहुंची टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अप्रैल। 
दो हजार करेड़ से अधिक के शराब घोटाले को लेकर एसीबी ईओडब्लू की गुरूवार को छापेमारी पूरी हो गई है। टीमें कल आधी रात तक सभी 21 ठिकानों से लौटआई हैं। टीमें अपने साथ 19 लाख रूपए नगद और पेपर-डिजिटल एविडेंस के बड़ी संख्या में दस्तावेज और करोड़ों के जेवरात जब्त किया है। ईडी की एफआईआर के बाद से जांच और कल की छापेमारी के बाद एसीबी सूत्रों ने बताया कि इसमें से करीब 776 करोड़ का शराब घोटाला  विशेष सचिव एपी त्रिपाठी ने ही किया है। एपी को जमानत के तीन महीने बाद कल बिहार से गिरफ्तार कर रायपुर ले आया गया है।  एसीबी सूत्रों ने बताया कि ईडी की गिरफ्त में  अरुणपति त्रिपाठी नौ माह तक जेल में रहने के बाद बाहर निकले थे और बीते जनवरी माह से ही मोबाइल बंद कर फरार चल रहे थे। इन पर ईडी ने भी केस दर्ज कर रखा है।

बिहार के गोपालगंज में छत्तीसगढ़ की एसीबी टीम ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। वह जनवरी से फरार चल रहे थे। छत्तीसगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार पुलिस की मदद से गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव में छापेमारी की। इसके बाद पूर्व आईटीएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। 
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी प्रकाश पति त्रिपाठी के पुत्र अरुणपति त्रिपाठी छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव रह चुके हैं। उनपर नौकरी में रहते हुए 776 करोड़ का शराब घोटाला करने का आरोप लगा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news