दुर्ग

अधिसूचना प्रकाशन के साथ नामांकन शुरू
12-Apr-2024 3:08 PM
अधिसूचना प्रकाशन के साथ नामांकन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 12 अप्रैल। अधिसूचना प्रकाशन के साथ दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए 12 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बेरीकेटिंग एवं अन्य तैयारियां की जा रही है। क्षेत्र से चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थी 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकार ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 7 दुर्ग के लिए शुक्रवार 12 अप्रैल  को पूर्वान्ह 11 बजे अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। इसी के साथ नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी, जो 19 अप्रैल तक चलेगी नामांकन दाखिल करने का कार्य अवकाश के दिनों को छोडक़र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा शनिवार 20 अप्रैल को सुबह11 बजे से होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार 22 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक है। मतदान मंगलवार 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक संपन्न होगा। मतगणना मंगलवार 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी।

दुर्ग लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत न्यायालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 4 (प्रथम तल) कार्यालय कलेक्टर दुर्ग में नाम निर्देशन कक्ष की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी, उनके प्रस्तावक एवं निर्वाचन अभिकर्ता सभी मिलाकर अधिकतम 5 व्यक्ति ही रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। कलेक्टोरेट के मुख्य द्वार से होते हुए न्यायालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 04 (प्रथम तल) में पहुंच सकेंगे। 100 मीटर के दायरे तक अभ्यर्थी तथा उनके अभिकर्ता के कुल तीन वाहनों को ही आने की अनुमति होगी। वाहनों के उपयोग हेतु पूर्व से अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। कलेक्टोरेट के स्टाफ सुबह 10 बजे तक कलेक्टोरेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे।

निर्वाचन लडऩे वाले सामान्य अभ्यर्थियों के लिए जमा की जाने वाली निक्षेप राशि 25 हजार रूपए, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 12 हजार 500 रुपए निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्र प्रारूप 2ए कलेक्टर कार्यालय के खनिज शाखा में नोडल अधिकारी राघवेन्द्र वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अथवा नियुक्त किए गए कर्मचारी से प्राप्त किये जा सकेंगे। मतदाता सूची का अवलोकन कलेक्टर कार्यालय के आबकारी शाखा में नोडल अधिकारी आदित्य कुंजाम अधीक्षक भू-अभिलेख अथवा संबंधित कर्मचारी के माध्यम से कर सकेंगे। निक्षेप राशि नगद जमा कर रसीद प्राप्त किये जा सकेंगे। निर्वाचन हेतु अभ्यर्थी को एक पृथक बैंक अकाउंट नामांकन दाखिल करने के कम से कम 1 दिन पूर्व खोलना होगा एवं नामांकन पत्र दाखिल करते समय अभ्यर्थी को इस पृथक बैंक अकाउंट का उल्लेख करना होगा। निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थी द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्यय की सीमा 95 लाख रुपए होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news