दुर्ग
मतदान दलों का प्रशिक्षण बीआईटी में
12-Apr-2024 3:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 12 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत पीठासीन और मतदान दल क्रमांक 1,2,3 का प्रशिक्षण 12 एवं 13 अप्रैल को बीआईटी दुर्ग में आयोजित की गई है। दो पालियों में आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रथम पाली सुबह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला पंचायत के सीईओ एवं मतदान दल प्रशिक्षण नोडल अधिकारी अश्वनी देवांगन से मिली जानकारी अनुसार उक्त प्रशिक्षण में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को डाक मतपत्र आवेदन हेतु निर्वाचन ड्यूटी आदेश और ईपिक कार्ड (मतदाता परिचय पत्र) की छायाप्रति अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण दिवस साथ में लाना होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे