रायगढ़

जंगल में हाथी देख बाइक छोड़ भागे ग्रामीण, मुख्य मार्ग जाम
12-Apr-2024 3:19 PM
जंगल में हाथी देख बाइक छोड़ भागे ग्रामीण, मुख्य मार्ग जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 अप्रैल। वनमंडल धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत सरिया नाला के ऊपर मुख्यमार्ग किनारे गुरूवार की शाम करीब 5 बजे हाथियों की हलचल से मुख्य मार्ग बंद सा हो गया सडक़ के दोनों छोर में जाम की स्थिति बन गई।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की शाम करीब 5 बजे उस वक्त मुख्यमार्ग सरियानाला के ऊपर 368 कक्ष क्रमांक के जंगल किनारे सडक़ में भागमभाग की स्थिति देखी गई। उसी बीच दो बाइक सवार अपनी मोटरसाइकल उसी जंगल के अंदर छोडक़र जैसे-तैसे जान बचाकर भागने में कामयाब हो गए। जब इस बात की जानकारी लोगों को हुई तो माहौल और गड़बड़ा गया और लोग डरने लगे।  इसी बीच सूचना पर मौके पर पहुंची वन अमला की टीम व हाथी मित्रदल और संबंधित चौकीदार सडक़ में तैनात गए होकर और लोगों को समझाइश देने लगे। ताकि हाथी से किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित न हो और लोग सुरक्षित मार्ग से आवाजाही कर सकें। धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत मुख्य मार्ग 368 कक्ष क्रमांक जंगल में क्रोन्धा निवासी दो बाइक सवार बड़ी मुश्किल से जान बचाकर जंगल से निकले हैं, उनका कहना है, क्रोन्धा चौक में मौजूद चेक पोस्ट की वजह से डरकर हम जंगल रास्ता अपना रहे थे, तभी हाथियों के दल से सामना हो गया। जैसे ही यह खबर सडक़ में आई उसके बाद वहाँ जबरदस्त भय का माहौल बन गया। सडक़ के दोनों छोर में लोग थम से गए वहीं चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर बनाए गए चेक पोस्ट में मौजूद हाथी मित्रदल व निरीक्षण में तैनात पुलिस कर्मी और कर्मचारी भी सख्ते में आ गए और देखते ही देखते लोगों की भीड़ इक_ी ही गई, जिन्हें मौजूद कर्मचारी व चौकीदारों द्वारा समझाइश दिया जाने लगा ताकि हाथी से किसी भी तरह की अनहोनी घटना न हो। बहरहाल देर शाम बाद हाथियों के लोकेशन से संतुष्ट होने के बाद सडक़ में रुके राहगीरों को शांतिपूर्ण ढंग से रवाना किया गया। बताया जा रहा है अभी भी हाथियों का दल उसी जंगल के आस पास विचरण कर रहे हैं, जो कह सकते हैं कहीं न कहीं प्रभावित क्षेत्रवासियों के लिए खतरे की घंटी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news