रायपुर

शराब पंजाब की, स्टॉक दुर्ग में, बेचता था रायपुर में, 32 पेटी के साथ गिरफ्तार
12-Apr-2024 8:54 PM
शराब पंजाब की, स्टॉक दुर्ग में, बेचता था रायपुर में, 32 पेटी के साथ गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अप्रैल। पंजाब में निर्मित अंग्रेजी शराब की तस्करी और भण्डारण करने वाले जितेन्दर पाल सिंह गिरफ्तार किया गया। जितेंदर शराब की कुछ पेटियों को नदी पार अमलेश्वर स्थित एक दुकान में रखा था। वह  पूर्व में भी आबकारी एक्ट के प्रकरण में जेल जा  चुका।  उससे पंजाब  निर्मित कुल 32 पेटी अंग्रेजी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त हुण्डई एसेंट कार क्रमांक सी जी/05/4757 जब्त किया गया है। इनकी  कुल कीमत 14.50 लाख  रूपये आंका है ।

 मुखबीर की सूचना पर खमतराई इलाके के  भनपुरी चौक हनुमान मंदिर के पास स्थित बस स्टैण्ड पास वाहन को चिन्हित कर पकड़ा  वाहन में एक व्यक्ति सवार था उसने पूछताछ में अपना नाम जितेन्दर पाल सिंह होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तिजेन्दर पाल सिंह की कार  की तलाशी लेने पर 10पेटी अंग्रेजी शराब मिली। इसके संबंध में वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाया।? पूछताछ करने पर उसने शराब को पंजाब से लाकर अमलेश्वर स्थित एक दुकान में रखना बताया । अमलेश्वर पुलिस की सहायता से वहां रेड कर 22 कुल 32 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news