रायपुर

निगम बना रहा कुम्भकार, पाल समाज के सामुदायिक भवन
12-Apr-2024 8:55 PM
निगम बना रहा कुम्भकार, पाल समाज के सामुदायिक भवन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अप्रैल। निगम जोन नम्बर 8 के कमिश्नर  अरुण ध्रुव ने सप्रे  वार्ड के रायपुरा में लोक कर्म विभाग तीन विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक भवन का निर्माण करा रहा है। इनमें पाल समाज सामुदायिक भवन के 50 लाख एवं 25 लाख की लागत से  और कुम्भकार समाज सामुदायिक भवन के 50 लाख की स्वीकृति दी गई थी। निर्माणाधीन भवनों की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन सहायक अभियंता  ईश्वर लाल टावरे, उप अभियंता सुश्री अंकिता जनार्दन सहित अनुबंधित ठेकेदार की उपस्थित रहे। कुम्भकार समाज एवं पाल समाज के तीन भिन्न स्थानों पर निर्माणाधीन सामुदायिक भवनों को सतत स्थल मॉनिटरिंग करते हुए  प्लास्टर, टाइल्स, पेंटिंग, फिनिशिंग से सम्बंधित शेष कार्यों को तय समयसीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त तरीके से प्राथमिकता के साथ पूर्ण  करवाने के निर्देश दिए।

देश का पहला निगम जिसका अपना वाट्सएप चैनल

नगर निगम रायपुर ने  अपना वाट्सएप चैनल लांच किया है। इसके जरिए निगम अपने दिन प्रतिदिन के कार्यों के साथ इज आफ लिविंग रायपुर के लिए किए जा रहे नवाचारों की भी जानकारी दी जाएगी। निगम ने इस चैनल को  लांच कर शहर के सभी वर्गों के नागरिकों को जुडऩे कहा है । ताकि वे भी निगम के कार्यों से रूबरू हो सकें। रायपुर नगर निगम देश का संभवत: पहला निगम होगा जिसका अपना वाट्सएप चैनल है।


अन्य पोस्ट