गरियाबंद

धूमधाम से मनी ईद, देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआएं
13-Apr-2024 1:30 PM
धूमधाम से मनी ईद, देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 अप्रैल।
ईद का त्योहार नगर सहित समूचे अंचल में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर के तीन स्थानों तर्री, जामामस्जिद व कब्रिस्तान में नमाज पढऩे के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभी लोग एक दूसरे को मुबारकबाद दिए और गले मिले। नगर में धूम-धाम से ईद-उल-फितर का त्योहार बुधवार शाम को शव्वाल का चांद भी दिखने के बाद रमजान के 30 रोजों के बाद ईद का त्योहार सबके चेहरों पर खुशियां नजर आई। सुबह से हो रही बारिश की वजह से इस बार ईद की नमाज मस्जिद में पढ़ी गई। नमाज अदा कर अमन-चौन की दुआ मांगी गई। त्योहार को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त थी। इस्लाम धर्म के अनुसार सभी मुस्लिम भाइयों ने जकात और फितरा (जो कि गरीबों अनाथ बच्चों और बेवा मिस्किनों का हक होता है) को भरपूर और पुरी तरह से बाटकर 30 रोजों और तराविह के बाद आज ईद की नमाज अदा करते ही गरीब अमीर छोटे बड़े सभी आपस में गले मिलकर एक दूसरे को मुबारक बाद देते रहे। मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा करने के बाद ईद की मुबारकबाद दी। 

सभी बड़े छोटे  एक दूसरे को मुबारकबाद पेश कर रहे थे और गले मिल रहे थे। मस्जिद परिसर के बाहर मेला का नजारा दिख रहा था। जहां बच्चे आइसक्रीम, गुब्बारा आदि खरीदारी करने में मशगूल दिखे। ईद पर्व को लेकर शहर की मस्जिद, ईदगाह को आकर्षक ढंग से सजाया गया। लोगों में सुबह से उत्साह नजर आया। बाजारों में भी काफी चहल पहल दिखी है, तो घरों में सेवइयां व खीर व अन्य पकवान बनाए गए। जरूरतमंदों को कपड़े व खाने का सामान भेंट किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अल्तमस भाई ने ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि यह शुभ अवसर देश में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाता रहे। सभी भाइयों-बहनों को ईद मुबारक। 

रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे तथा सद्भावना को मजबूत करने का पावन अवसर है। आइए इस पवित्र अवसर पर हम सब स्वयं को मानवता की सेवा तथा जरूरतमंदों के जीवन को संवारने का संकल्प लें। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने मस्जिद  के आसपास भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। ताकि कोई अनहोनी या अप्रिय घटनाएं न हो, मस्जिद और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news