गरियाबंद

पूज्य सिंध पंचायत ने धूमधाम से मनाई झूलेलाल की जयंती
13-Apr-2024 2:59 PM
पूज्य सिंध पंचायत ने धूमधाम से  मनाई झूलेलाल की जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 13 अप्रैल। नगर के श्री पूज्य सिंध पंचायत द्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस गोंदिया के भजन गायक की शानदार प्रस्तुति से श्री झूलेलाल जयंती की शुरुआत हुई। उसके बाद महिला विंग द्वारा आनंद मेला, डांस, क्वीज, फैंसी ड्रेस एवं धूनी भजन का तीन दिनों का कार्यक्रम रखा गया। झूलेलाल जन्मोत्सव पर बुधवार को प्रात: सिंधी कॉलोनी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में पूजा-अर्चना और भजन कीर्तन प्रारंभ हुआ। इसमें समाज के पुरुष, महिलाएं, बच्चे सभी शामिल हुए।

समाज के युवाओं ने सुबह 10.30 बजे बाइक रैली निकाली, जो नगर सहित धर्म नगरी राजिम का भ्रमण कर झूलेलाल मंदिर वापस पहुंची। इसके बाद भगवान झूलेलाल जी का प्रसाद सेसा और लंगर ग्रहण किया गया। बुधवार को ही शाम 5.30 बजे बहराना साहेब की ज्योत की शोभायात्रा मंदिर से निकलकर गंज रोड होते हुए नेहरू घाट स्थित पवित्र त्रिवेणी संगम के जल में विसर्जित की गई। उक्त अवसर पर नदी के घाट पर महाआरती कर जलदेवता से सभी के कल्याण की प्रार्थना समाज द्वारा की गई। सभी के लिए रात्रि में भी लंगर प्रसादी की व्यवस्था रखी गई थी। पूरा आयोजन भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

 इस आयोजन में सिंध समाज के अध्यक्ष अनिल जगवानी, नपाध्यक्ष धनराज मध्यानी, नंदलाल सायरानी, मुरलीधर सचदेव, मोहनदास नैनवानी, आसनदास सेवानी, थाऊमल गोविंदानी, रहंदूमल छाबड़ा, प्रकाश सचदेव, नानकराम खुराना, अमर माखीजा, किशन राजपाल, अशोक नागवानी, सुंदर पंजवानी, बुला नारवानी, भूषण मेघवानी, गोविंद राजपाल, राजू सजवानी, ज्ञानू लालवानी, किशोर सचदेव, प्रकाश आयलसिंघानी, मनोज सचदेव, शालू ऐशानी, अमर छाबड़ा, सहित महिला विंग की मानसी, ज्योति, प्रियंका, प्रिया, मनीषा, रुचि, कविता, कंचन, दीपा, सुनीता आदि का सहयोग रहा। समाज ने पूरे नगर की कुशलता और सफलता के लिए भगवान झूलेलाल जी से प्रार्थना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news