गरियाबंद

माता कर्मा के बताएं मार्गों पर चलना चाहिए-विधायक
13-Apr-2024 3:17 PM
माता कर्मा के बताएं मार्गों पर चलना चाहिए-विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 13 अप्रैल। शुक्रवार को समीपस्थ ग्राम तर्री में साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू तथा विशेष अतिथि के रूप में तहसील साहू समाज के अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू, तहसील पदाधिकारी परदेसी राम साहू, खोरबाहरा राम साहू,ग्राम तर्री सरपंच होमीन रात्रे मौजूद थी।

इस अवसर पर विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा हमारे ईष्ट देवी हैं। हम सबको माता कर्मा के बताएं मार्गों पर चलकर लोकहित कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हम सबको समाज के विकास के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सभी अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे शिक्षा के लिए उत्साहित और प्रोत्साहित करें। क्योंकि बच्चे देश का भविष्य है हमारे परिवार शिक्षित होंगे, तभी देश व समाज का विकास होगा।

इस अवसर पर परदेसी राम साहू ने माता कर्मा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी को इस अवसर की बधाई दी तथा उन्होंने कहा कि हर सप्ताह महाआरती का आयोजन होना चाहिए। सभा को तहसील अध्यक्ष ब्रम्हानंद साहू एवं अन्य अतिथियों द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में संगीता शर्मा, धनमती साहू, साधना सौरभ, तनु मिश्रा, सरोज साहू, शांतिबाई साहू, दौलत राम साहू, संत राम साहू, पार्षद मयाराम साहू, संजय साहू, धीरज साहू, संतोष मिश्रा, वर्षा मिश्रा, नागेंद्र वर्मा, राजू रजक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news