रायपुर

पुलिस पर भारी पड़ी भीड़, आरोपी को छुड़ाने की खबर, गृहमंत्री का इंकार
13-Apr-2024 4:39 PM
 पुलिस पर भारी पड़ी भीड़, आरोपी को छुड़ाने की खबर, गृहमंत्री का इंकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अपै्रल। मुजगहन थाना का रात  घेराव हुआ। स्थानीय लोग थाने में रातभर धरना दे कर हंगामा,तोडफ़ोड़ कर शराब बिक्री और सट्टा संचालन करने वाले आसकरण नामक बदमाश को भागकर ले गए।  लोगों की भीड़ पुलिस की अभिरक्षा से छुड़ाकर लेकर फरार हुई। रातभर हंगामा कर थाने में तोडफ़ोड़ भी की गई।अवैध जुआ संचालन और शराब बिक्री के गिरफ्तार दूसरे आरोपियों छोटू बंजारे को भी छुड़ाने पहुंचे समर्थक।थाने में कर रहे है जमकर हंगामा।मुजगहन थाना में सीएसपी टी आई समेत अतिरिक्त बल मौजूद रहा।

मुजगहन पुलिस टीम के द्वारा प्रकरण में आरोपी संजय उर्फ छोटू बंजारे एवं आरोपी टिकेश यादव के पास 36 पाव देशी मदिरा मसाला शराब जप्त कर अपराध क्रमांक 116/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम, आरोपी लोकनाथ साहू से 33 पाव देशी मदिरा मसाला शराब जप्त कर अपराध क्रमांक 117/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम एवं आरोपी अब्दुल कलाम खान से 30 पाव देशी मदिरा मसाला शराब जप्त कर अपराध क्रमांक 118/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत् विधिवत् कार्यवाही की गयी है। छोटू बंजारे के जुआ, आबकारी और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। सभी जेल भेजे जा रहे।

 उपरोक्त आरोपियों द्वारा पूछताछ पर आसकरण गिलहरे की संलिप्तता होने के संबंध में बताये जाने पर आसकरण गिलहरे को थाना तलब कर पूछताछ पर, संलिप्तता नहीं पाये जाने पर थाना से छोड़ा गया, इस दौरान आसकरण गिलहरे के साथ आये लोगों द्वारा थाना में हंगामा कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया गया, जिस पर उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में अपराध क्रमांक 119/24 धारा 147,186,332,353,427 भादवि पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

थाने में कोई तोडफ़ोड़ नहीं हुई-गृह मंत्री

थाने में भीड़ के हंगामे और आरोपी को छुड़ा ले जाने पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से सुबह कहा कि थाने में कोई तोडफ़ोड़ नहीं हुई। 4 के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपियों के साथ पकड़े एक युवक को संलिप्तता नहीं पाए जाने पर छोड़ा गया है। न की आरोपी को।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news