रायपुर

श्री महामाया देवी पंचाग का विमोचन आज शाम
13-Apr-2024 4:42 PM
श्री महामाया देवी पंचाग का विमोचन आज शाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अपै्रल। महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट पुरानी बस्ती रायपुर द्वारा विगत 10 वर्षों से प्रकाशित छत्तीसगढ़ का एक मात्र हिंदी कैलेण्डर माँ महामाया देवी पंचांग का विमोचन आज शनिवार , पंचमी तिथि पर संध्या 7 बजे मंदिर परिसर में होगा।

श्री राजराजेश्वरी त्रिपुरसुंदरी मन्दिर शंकराचार्य आश्रम रायपुर के प्रमुख -ब्रह्मचारी इंदुभवानन्द महाराज के आतिथ्य तथा मन्दिर ट्रष्ट के अध्यक्ष , सचिव सहित  समस्त पदाधिकारियों , सदस्यों , आचार्य - पुजारी आमंत्रित हैं।  न्यास समिति के सचिव व्यास नारायण तिवारी एवं न्यासी पं विजय कुमार झा ने बताया है कि सन 2015 से इस पंचांग का प्रकाशन तथा निशुल्क वितरण मन्दिर ट्रष्ट के द्वारा किया जा रहा है। इस पंचाग का संपादन माँ समलेश्वरी देवी के पुजारी ज्योतिष एवं वास्तु सलाहकार पंडित मनोज शुक्ला द्वारा किया जाता है।


अन्य पोस्ट