बालोद

डीएवी स्कूल फीस को लेकर विवाद, अफसरों ने ली बैठक
13-Apr-2024 9:00 PM
डीएवी स्कूल फीस को लेकर विवाद, अफसरों ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 13 अप्रैल। जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर के निर्देश पर सभी ब्लाक शिक्षा अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है।

इस बैठक में डीएवी, बीएसपी प्रबंधन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के साथ हुई बैठक की विषय वस्तु रखी गई। बैठक में भारतीय मजदूर संघ के मुश्ताक अहमद ने कहा कि सभी निजी स्कूलों का ऑडिट प्रतिवर्ष सार्वजनिक किया जाना चाहिए जिससे पता चले कि स्कूल जो कि मान्यता लेने के समय शपथपत्र देते हैं कि नो प्रॉफिट नो लास में स्कूल का संचालन करेंगे मगर मान्यता मिलते ही शिक्षा का व्यवसायीकरण कर दिया जा रहा है।

कापी पुस्तक मोजा टाई सभी चीजें स्कूल स्वयं बेच रहा है और पालकों पर दबाव बनाया जाता है खरीदने के लिए जोकि कहीं से भी सही नहीं है और कलेक्टर को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

ज्ञात हो कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा सीएसआर मद से गैर बीएसपी बच्चों की फीस के लिए लिए दो सत्रों से सत्र 2022-23 में 2 करोड़ 18 लाख एवं सत्र 2023-24 में 2 करोड़ 70 लाख रुपए का भुगतान डीएवी स्कूल प्रबंधन को कर चुकी हैं, और जिसकी लिखित जानकारी सूचना के अधिकार में बीएसपी के अधिकारियों द्वारा स्वयं दिया भी गया है, मगर उसके बाद भी उस पैसों का लाभ क्षेत्र की गऱीब आदिवासियों के बच्चों को अभी तक नहीं मिला है, जो कि जांच का विषय है।

 बैठक में मुख्य रूप से भारतीय मजदूर संघ की ओर से मुश्ताक अहमद, एमपी सिंग, लखनलाल चौधरी, डौंडी बीआरसी एस एन शर्मा, डीएवी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य और एसडीएम राजहरा आर के सोनकर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news