सरगुजा

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
13-Apr-2024 9:06 PM
 अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 13 अप्रैल। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा देश भर में चलाये जा रहे चुनाव शुद्धि अभियान कार्यक्रम के तहत् आज अणुव्रत सोसायटी अम्बिकापुर, स्वीप सरगुजा एवं सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, अम्बिकापुर द्वारा चुनाव शुद्धि एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता एवं मतदान क्यों जरूरी है विषय पर कई आकर्षक पोस्टर एवं रंगोली बनायी। इस दौरान प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं अन्य प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण द्वारा किया गया। साथ ही अणुव्रत गीत का गायन सभी ने किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वीप सरगुभा के नोडल एवं लायवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर के प्राचार्य गिरीश गुप्ता ने कहा कि एक-एक वोट लोकतंत्र के लिये आवश्यक है। लोग अपने अधिकार के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक हों यह जरूरी है। इसलिये लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के वालंटियर के साथ विभिन्न मोहल्लों एवं गांवों में हम जा रहे हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी सहभागी बनें इसलिये 100 प्रतिशत मतदान को प्रेरित करने जिला प्रशासन के द्वारा लगातार इस पर कार्य किया जा रहा है। आज आप सभी ने मतदाता जागरूकता के तहत् आकर्षक पोस्टर एवं रंगोली तैयार कर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया है। निश्चित ही यदि हम यदि संकल्प ले लें कि खुद का परिवार एवं आस-पड़ोस के 5 से 10 घरों के लोगों को जो वोट डालने की अर्हता रखते हैं, उनसे 100 प्रतिशत मतदान करायेंगे तो यह लोकतंत्र का महापर्व सफल हो जाएगा।

 जन शिक्षण संस्था के निदेशक एम.सिद्दीकी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी हो इसी संकल्प को हमें स्वयं लेना और दूसरों को भी जागरूक करना है। तभी लोकतंत्र की स्थापना में हम सबका योगदान होगा। मतदान का दिन छुट्टी का दिन नहीं है, बल्कि यह अपने कर्तव्यों को मतदान के प्रति मिले अधिकार के उपयोग का है। तभी हम एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं।

 एक-एक वोट की किमती है। सरगुजा साइंस ग्रुप के संस्थापक अंचल ओझा ने कहा कि हम अक्सर देखते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहता है लेकिन शहर में काफी कम तो हमें अपने पढ़े-लिखे जानकार लोगों को ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है ताकि मतदान का प्रतिशत भी बढ़े और हम एक योग्य उम्मीद्वार को चुनें।

अणुव्रत सोसायटी की ममोल कोचेटा ने कहा कि चुनाव शुद्धि कार्यक्रम का उद्देश्य बिना किसी लोभ के, बिना किसी दबाव के, बिना जाति, धर्म का भेदभाव किये, अपराधी लोगों से किनारा कर एक ऐसे साफ-स्वच्छ उम्मीद्वार को तय करने हेतु चलाया जा रहा कार्यक्रम है, जो देश भर में अणुव्रत सोसायटी के द्वारा संचालित है।

कार्यक्रम में 100 प्रतिशत मतदान को प्रेरित करने हेतु शपथ दिलायी गई साथ ही कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा ने किया। उन्होंने कहा कि हम लगातार मतदाता जागरूकता के माध्यम से अलग-अलग मुहल्ले एवं गांवों में जा रहे हैं। निश्चित ही इससे लोगों में जागरूकता आयेगी। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक रानी रजक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्चना सोनवानी, प्रीति सिन्हा सहित राखी अम्बष्ट का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news