दन्तेवाड़ा

दंतेश्वरी मंदिर परिसर में चुनावी मेला
13-Apr-2024 9:39 PM
दंतेश्वरी मंदिर परिसर में चुनावी मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 13 अप्रैल।
दंतेश्वरी मंदिर कॉरिडोर परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चुनावी मेले का रंगारंग आयोजन किया गया। 

जिला प्रशासन द्वारा मतदान जागरूकता के तहत कॉरिडोर स्थल पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसे लोकनृत्यों, इंडोर खेल, जादुई करतब से लेकर फैंसी ड्रेस, मेहन्दी, रंगोली, लोक गायनों की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों छात्र-छात्राओं लोक नर्तक दलों तथा कर्मचारियों द्वारा दी गई। 

इसी क्रम में मंदिर के सामने मुख्य सडक़ पर वोट हमारा है अनमोल कभी ना लेंगे इसका मोल, आओ मिलकर अलख जगाए, सब मिलकर मतदान कराये, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जन-जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है, वोट पंडुम, शत प्रतिशत मतदान है, लोकतंत्र की शान है जैसे स्लोगनों और नारो से लिखे गये थे। परिसर को रंगोली से सुसज्जित किया गया था। 

इसी प्रकार एक ओर तो संगीत के धुन पर छात्र-छात्राओं द्वारा जुम्बा नृत्य का प्रदर्शन किया गया। वहीं दूसरी ओर इंडोर खेल के तहत मितानिनें कुर्सी दौड़ में भाग ले रही थी। इसके अलावा मेहंदी एवं रंगोली सजाओ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी अपना हुनर दिखाया। जिसमें मुख्य थीम मतदान जागरूकता को ध्यान में रखते हुए महिलाओं ने मेहंदी से वोट देवें रचाकर मतदान का संदेश दिया। कॉरिडोर में सेल्फी जोन भी स्थापित थे। जहां लोग मतदान के प्रति भागीदारी और संकल्प के साथ सेल्फी लेकर अपना सहभागिता दिखाने के साथ-साथ हस्ताक्षर अभियान के तहत बैनरों में हस्ताक्षर कर मतदान के प्रति संकल्प जाहिर किया।

जादू रहा रोमांच का केंद्र
जिला कार्यालय पदस्थ शिवशंकर राव द्वारा हाथ की सफाई के साथ जादुई खेलों का प्रदर्शन मेले का मुख्य आकर्षण रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में गायत्री विद्यापीठ ने नुक्कड़ नाटक और गीत, शासकीय कन्या परिसर पातररास एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने लोक नृत्य, स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रों ने, डमी मतदान केंद्र एवं वोट डालने की प्रक्रिया का प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह को मतदान के महत्व को समझाया। इसके अलावा लोक नर्तक दलों में मोखपाल ग्राम के लोक नर्तक दल ने उत्साहपूर्ण नृत्यों और रंग बिरंगे वेशभूषा में सजे धजे छात्र-छात्राओं के फैंसी ड्रेस प्रस्तुतियों ने भी लोगों का दिल जीत लिया।

मतदान की दिलाई शपथ
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी नें चुनावी मेले में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों और लोक नर्तक दलों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इसके उपरांत उन्होंने मौजूद लोगों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्व रंजन, संयुक्त कलेक्टर हिमांचल साहू और उप निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news