रायपुर

आईपीएल सट्टा खिला रहे छह गिरफ्तार, तीन फोन, 47 हजार रुपए जब्त
14-Apr-2024 2:19 PM
आईपीएल सट्टा खिला रहे छह गिरफ्तार, तीन फोन, 47 हजार रुपए जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अप्रैल। आईपीएल के मैचों में में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा शहर में सर चढ़ कर बोल रहा है। सटोरिए कार में घूम घूमकर , घर की छत में भी पूरा सेटअप लगाकर खिला रहे हैं। पिछले सप्ताह पुलिस ने आधा दर्जन ऐसे ही सटोरियों को पकड़ा था।  कल शाम रात भी राजेंद्र नगर और गुढिय़ारी पुलिस ने पांच सटोरियों को आनलाइन और पट्टी पर खिलाते गिरफ्तार किया ।

न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने महावीर नगर निवासी सुमीत माटा को गिरफ्तार किया। वह

लखनऊ और दिल्ली के मैच में ऑनलाईन  सट्टा खिला रहा था। उससे एक नग मोबाईल समेत करोड़ो के लेनदेन का हिसाब किताब मिला है। उधर गुढिय़ारी पुलिस ने गोगांव इलाके से तीन गिरफ्तारियां कर करीब 57 हजार नगद और मोबाइल जब्त किया ।

 गुढिय़ारी पुलिस ने गोगांव में गायत्री मेडिकल के पास संजय गोड़ (42) को दांव पर लगे 4500 रू,एक मोबाइल फोन के साथ आनलाइन सट्टा खिलाते पकड़ा। इसी इलाके में झाबक पेट्रोल पंप के पास राजेन्द्र बंजारे (45) को परंपरागत पट्टी पर सट्टा लिखते पकड़ा और ,21550. रूपए जब्त किया । गोगांव पानी टंकी के पास अमित धृतलहरे (26) अपने मोबाइल फोन पर सट्टा खिला , पट्टी (पेपर) पर हिसाब लिख रहा था। पुलिस ने पकड़ 20400 रूपए नगद  जब्त किया। गोगांव के ही प्रिंस ढाबा के पास चंद्रकुमार दासवानी (52) को भी मोबाइल पर सट्टा लिखते 11520 रूपए के साथ गिरफ्तार किया गया।  पुलिस  7 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार कर आज  जेलने की कार्रवाई कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news