रायपुर

मोहल्लेवासियों ने गंदगी की शिकायत की, सफाई ठेकेदार पर 10 हजार का जुर्माना
14-Apr-2024 2:24 PM
मोहल्लेवासियों ने गंदगी की शिकायत की, सफाई ठेकेदार  पर 10 हजार का जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अप्रैल। निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणिग्रही ने आज सुबह  वार्ड नम्बर 67 के विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। और चंगोराभाठा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर पब्लिक फीडबैक लिया। इस दौरान वार्ड 67 की सफाई व्यवस्था को लेकर  रहवासियों से निगेटिव फीडबैक प्राप्त होने पर  अनुबंधित सफाई ठेकेदार शमहेश सोनी पर 10000 रूपये का जुर्माना नोटिस देकर लगाने के निर्देश दिये है। इसी तरह से  तृप्ति पाणिग्रही ने  वार्ड 69 में  संख्या से कम ठेका सफाई कामगार लगातार ड्यूटी पर आने की शिकायत पर एवं मुख्य मार्ग की नालियाँ जाम पाकर वार्ड 69 के अनुबंधित सफाई ठेकेदार मेसर्स पेसन सार्विसेस को नोटिस देकर तत्काल 10000 रूपये का जुर्माना लगाने के निर्देश  दिए।

वाट्सएप चैनल में कर सकते हैं शिकायत

निगम ने एक वाट्सएप चैनल भी लॉच किया है। शहरवासी उससे जुडक़र सफाई, बिजली, नल, और निगम से जुड़ी अन्य शिकायतें शेयर कर अपनी समस्याएं दूर कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news