बेमेतरा

जहां 70 फीसदी से कम मतदान हुआ, वहां करेंगे जागरूक
14-Apr-2024 2:41 PM
जहां 70 फीसदी से कम मतदान हुआ, वहां करेंगे जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 अप्रैल।
कलेक्टर रणबीर शर्मा और एसपी रामकृष्ण साहू ने मतदान केंद्रों में तैयारियों का जायजा लेने नवागढ़ पहुंचे। उन्होंने विश्राम गृह में मतदाता जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ नवागढ़ विधानसभा के उन क्षेत्रों में जहां पिछले निर्वाचन में 70 प्रतिशत से कम मतदान हुआ, वहां मतदाताओं को मतदान करने जागरूक करेगी। इस अवसर पर एसडीएम मुकेश गौड़ आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर शर्मा ने समेसर, गाडामोर, संबलपुर, तरपोंगी सहित अंधियारखोर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने 7 मई को मतदान के समय तेज गर्मी को देखते हुए छांव के लिए अस्थायी टेंट बनाने के निर्देश दिए। मतदान दल के ठहरने, पेयजल, प्रसाधन और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं में किसी भी तरह की लापरवाही न करने की हिदायत दी।

दिव्यांगों के लिए रैंप, अलग शौैचालय भी बनाएं 
कलेक्टर शर्मा ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए पूरी गुणवत्ता वाला रैंप हो। कोई कमी रह जाए तो समय रहते दूर कर लें। धूप से बचाव के लिए शेड और पीने के पानी की व्यवस्था की जाएं। साथ ही मतदान केंद्रों में महिला और पुरूषों के लिए पृथक शौचालयों का इंतजाम किया जाए। कलेक्टर और एसपी ने बूथों में जाकर स्थिति का जायजा लिया।

दो दरवाजों की व्यवस्था होनी चाहिए
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि प्रयास करें कि इन कक्षों में दो दरवाजे हों और जिसमें एक दरवाजे से भीतर जाकर मतदान करने के बाद दूसरे दरवाजे से बाहर निकल आएं। मतदान केंद्र तक पहुंचने का मार्ग अच्छी अवस्था में हो ताकि मतदाता आसानी से पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था अच्छी रखें। आवश्यकता पडऩे पर बैरिकेड्स की व्यवस्था करें। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news