बेमेतरा

पंचमी पर मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माता को अर्पित किए श्रृंगार के सामान
14-Apr-2024 2:43 PM
पंचमी पर मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माता को अर्पित किए श्रृंगार के सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 14 अप्रैल। नवरात्रि में अंचल के देवी मंदिरों में हजारों की संख्या में भक्तों ने मनोकामना जोत प्रज्ज्वलित कराए हैं। शनिवार को पंचमी पर श्रद्धालु भारी संख्या में मंदिर पहुचे। शहर के सभी मदिरों में पंचमी पर माता का विशेष श्रृंगार किया गया। जिला मुख्यालय में विराजित माता भद्रकाली, शीतला मंदिर, गायत्री मंदिर, सिद्धि माता, बोर्रा माता मंदिर, दुर्गा मंदिर, मां कालिका मंदिर, पिकरी मानपुर, मोहभ_ा, कोबिया, सिधौरी समेत सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। साथ ही सेवा करने वाले भी पहुंचे है। इस दौरान सेवा करने वाले जसगीत गाकर सेवा करते रहे। पंचमी की वजह से बाजार में भी आवागमन अधिक रहा। आम दिनों की अपेक्षा शनिवार को शहर में यातायात का दबाव अधिक रहा।

षोडशोपचार से माता का अभिषेक कर किया श्रृंगार

ग्राम हसदा में चैत नवरात्रि में मनोकामना ज्योति प्रज्जवलन के साथ मां महामाया में शत चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इसमें श्री धाम अयोध्या सहित आरंग रायपुर से पहुंचे आचार्यों द्वारा विश्व कल्याण एवं सुख समृद्धि के लिए आहुति प्रदान की जा रही है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं। पंचमी के अवसर पर षोडशोपचार के माध्यम से मां का अभिषेक कर श्रृंगार किया गया।

समिति के अध्यक्ष भगवती परगनिहा ने बताया कि ग्राम हसदा में स्थित भूमि फोड़ मां महामाया देवी के अलौकिक स्वरूप की दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त पहुच रहे हैं। प्रति दिवस मां गंगा आरती की तर्ज पर संध्या कालीन आरती होती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news