बेमेतरा

स्काउट व गाइड के विद्यार्थी भी मतदान केंद्रों में देंगे सेवा
14-Apr-2024 2:46 PM
स्काउट व गाइड के विद्यार्थी भी मतदान केंद्रों में देंगे सेवा

10 फीसदी मॉडल केंद्र भी बनाए जाएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 14 अप्रैल। लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने शनिवार को कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में लगे सभी कार्यालय प्रमुखों एवं नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कम्युनिकेशन प्लॉन, सीसीटीवी कैमरा, रेन्डेमाईजेशन, ईवीएम कमिशनिंग, पोस्टल बैलेट, कर्मिकों की डयूटी, अन्य आवश्यक सुविधाएं, वेबकास्टिंग, क्रिटीकल बूथ, वाहन अधिग्रहण, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, आदर्श आचार संहिता तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई व अधिकारियों को आवश्यक-दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशो का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधीश ने कहा कि जिन अधिकारी, कर्मचारियों का वोटर आईडी नाम जिला मुख्यालय में नहीं जुड़ा है वे सभी समय सीमा के अंदर नाम स्थानांतरण करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी जगह संगवारी मतदान केंद्र बनाना है इसके लिए सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लें। इसके अलावा जिले के सम्पूर्ण मतदान केन्द्रों के लगभग दस प्रतिशत केंद्रों कों मॉडल मतदान केंद्र भी बनाना है इसके अंतर्गत महिला, पुरुष मतदाताओं के बैठने की उचित व्यवस्था हो, जिसमें सेल्फी जोन बना हो। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि स्कूल के एनसीसी और स्काउट गाइड के विद्यार्थियों को भी मतदान केन्द्रों में संलग्न कर उनकी सेवा लेने को कहा। इसके पश्चात उन्होंने निर्वाचन के मद्देनजर आबकारी विभाग के अधिकारियों कों जिले में आ रही शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों से कहा कि मंडी परिसर में होने वाले रेन्डेमाईजेशन, कमिशनिंग, सीलिंग आदि के समय बिजली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय-समय पर बच्चों कों नेवता भोज कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने एफएसटी और एसएसटी टीम कों गंभीरता से निर्वाचन कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी प्रत्याशी व राजनीतिक दल के संबंध में आदर्श चुनाव आचार संहिंता से संबंधित कोई शिकायत है, तो वह सी-विजिल एप पर की जा सकती है। इस ऐप पर शिकायत आने के बाद 100 मिनट के अंदर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाती है। रोहित चंद्रवंशी सी-विजिल एप संबंधी प्रक्रिया की जानकारी दी । वही डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल डाक मतपत्र पोटाई ने डाकमत पत्र के पात्र मतदाताओं और डाक मतपत्र, सुविधा केंद्र और तिथि से अवगत कराया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news