गरियाबंद

फ्लैग मार्च के माध्यम से आचार संहिता अनुपालन व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
14-Apr-2024 2:47 PM
फ्लैग मार्च के माध्यम से आचार संहिता अनुपालन व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 14 अप्रैल। जिले में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वर्तमान में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। कलेक्टर दीपक कुमारअग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के नेतृत्व में शनिवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन कीसंयुक्त टीम ने गरियाबंद शहर में फ्लैग मार्च निकाला। सभी अधिकारी कर्मचारियों ने जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त चुनाव करवाने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकालकर शांति और एकजुटता का संदेशदिया। फ्लैग मार्च के माध्यम से जिले केवरिष्ठ अधिकारियों ने शहर का भ्रमण कर आचार संहिता अनुपालन और चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय सहितप्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news