राजनांदगांव

नांदगांव लोस क्षेत्र में मोदी सरकार के दौरान हुए अभूतपूर्व कार्य-संतोष
14-Apr-2024 2:47 PM
नांदगांव लोस क्षेत्र में मोदी सरकार के  दौरान हुए अभूतपूर्व कार्य-संतोष

सांसद ने गिनाईं उपलब्धियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अप्रैल।
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दूसरे चरण में खुज्जी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का दौरा किया। श्री पांडे ने कहा कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले चारों जिलों राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अं. चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कबीरधाम के चौमुखी विकास के लिए अनवरत प्रत्यनशील रहे। जिसके परिणाम स्वरूप इन सभी जिलों में करोड़ों-करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिली। विशेषकर डोंगरगढ़ से कटघोरा रेल लाइन के लिए पांच सौ करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है। इसका कार्य भी प्रारंभ हो चुका है, यह रेल लाईन क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। यह रेल लाईन डोंगरगढ़, खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, कबीरधाम जिले को विकास से सराबोर करते कटघोरा तक जाएगी। इससे इन सारे इलाकों का चतुर्दिक विकास होगा, लाखों लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे तथा यह विकास की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा। इसी तरह रेलवे में 230 किमी तीसरी लाईन का काम पूरा हो चुका है और अब चौथी का भी कार्य प्रारंभ है।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार श्री पांडे ने रेलवे के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का ब्यौरा देते बताया कि राजनांदगांव व डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी अमृत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। इससे इन दोनों रेल्वे स्टेशनों का आधुनिकीकरण एवं भव्य रूपांतरण का कार्य प्रगति पर हैं। इसी तरह राजनांदगांव शहर के गौरीनगर व स्टेशनपारा में बहुप्रतीक्षित रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण कार्य सोलह करोड़ रुपए की लागत से प्रारंभ हो चुका हैं, जो शीघ्र ही पूरा होगा।

श्री पांडे ने शनिवार को साल्हेटोला से अपना जनसम्पर्क अभियान प्रारंभ किया, फिर वे केसोटोला, कल्लूबंजारी, टिपानगढ़, घोटिया, आलीवार, कोलिहा लमती, पठानढोंडग़ी, बेलरगोंदी, गहीराभेड़ी, शिकारी महका, कोर्रामटोला, जरहामहका, झीथराटोला, शिकारीटोला, महराजपुर, रामपुर, लालूटोला होते हुए डुमरडीह पहुंचे। इस दौरान गीता साहू, एमडी ठाकुर, जगजीत सिंह भाटिया, चंद्रिका डड़सेना, रविन्द्र वैष्णव, अजय पटेल, संजय सिन्हा, रोमी भाटिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news