दुर्ग

अंडर 17 ओपन-गल्र्स फिडे रेटेड चेस चैंपियनशिप के परिणाम
14-Apr-2024 3:09 PM
अंडर 17 ओपन-गल्र्स फिडे रेटेड चेस चैंपियनशिप के परिणाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 अप्रैल।
ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा प्रदेश में पहली बार अंडर -17 आयु समूह की फीडे रेटिंग शतरंज चयन स्पर्धा एवं जिला स्तरीय अंडर 13 ओपन एवं गल्र्स स्पर्धा का उद्घाटन सेक्टर 5 भिलाई स्थित आंध्रा भवन में प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के विशेष उपस्थिति में मुख्य अतिथि आंध्रा साहित्य समिति के सचिव टी एस राव द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष प्रदीप दास ने किया। विशेष अतिथि के रूप में आंध्रा साहित्य समिति के कोषाध्यक्ष शंकर प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव सुबोध कुमार सिंह,चीफ आर्बिटर रॉकी देवांगन उपस्थित थे। 

जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि स्पर्धा में अंडर 17 फिडे रेटेड  ओपन एवं गल्र्स चेस चैंपियनशिप  में 110 खिलाड़ी एवं जिला स्तरीय अंडर 13 ओपन एवं गल्र्स केटेगरी में 42 खिलाड़ी अपना किस्मत आजमा रहे है। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राव ने शतरंज को बौद्धिक एवं मानसिक खेल बताते हुए भाग लेने वाले खिलाडि़ओ को अपनी शुभकामनाएं दी। जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी तुलसी सोनी, ललित वर्मा, एस के भगत,चित्रांश अग्रवाल, जयंता दास, आरके ताम्रकार, दिनेश जैन, इम्तियाज अली,संजय खंडेलवाल,मोरध्वज चंद्राकर सहित अन्य लोगों ने अतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत किया।

अंडर 17 के परिणाम
अंडर 17 में पूरे छत्तीसगढ़ के 14 जिलों से कुल 110 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें  31 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी है। प्रथम चक्र के परिणाम में प्रथम टेबल पर गगन साहू- रायगढ़ (रेंटिंग 1719) ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अवनी केसरवानी- (कबीरधाम) को परास्त किया, द्वितीय टेबल पर अर्नव ड्रोलिया-रायपुर (1653) ने आयुष कुमार-दुर्ग को हराया, तृतीय टेबल पर प्रभमन सिंह मल्होत्रा-कोरबा (1617) ने बी साइ दीपांश-दुर्ग से जीत हासिल की, चौथे टेबल पर परी तिवारी-कोरबा (1573)ने  जेनरेटेड खिलाड़ी भावेश कुमार केवट-बिलासपुर को हराया, पांचवा टेबल पर शुभंकर बमालिया-रायपुर (1564) ने सफेद मोहरों से खेलते हुए  सी एम आलिया-दुर्ग से जीत हासिल की, छठवें टेबल पर अभय यादव-बिलासपुर (1561) ने काले मोहरों से खेलते हुए चनवीर सिंह-दुर्ग को परास्त किया, सातवें टेबल लोकेश पांडे-बिलासपुर (1554) ने दीपांशु पटेल-महासमुंद को हराया, आठवें टेबल पर धारिणी साहू-बालोद (1522 ) ने काले मोहरों के साथ रोना दुबे-दुर्ग को हराकर जीत हासिल की, नवमे टेबल पर इशिका मडके-दुर्ग (1513) में गौरव गरहे-दुर्ग से जीत दर्ज की, दसवें टेबल पर गौरव बेहरा-रायगढ़ (1511) ने काले मोहरों के साथ गौरव बजाज-दुर्ग को हराकर जीत अपने नाम किया।     

    
अंडर 13 के परिणाम

दुर्ग जिला स्तरीय 13 बालक-बालिका स्पर्धा में 2 चक्र सम्पन्न हुआ जिसके परिणाम 2 अंको में आदित्य राज द्विवेदी, चेतस मंडले, मनस्वी शर्मा, आंक्षित साहू, रुद्रांश आम्टे, अनाग महेश्वरी, अश्मी मेहता, पलाक्ष यदु, भार्गव साहू, विराज कंडुजा, विराट अय्यर यह सभी खिलाड़ी अभी 2 मैचों में 2 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news