राजनांदगांव

सुनील जिला अल्प बचत अभिकर्ता संगठन के अध्यक्ष
14-Apr-2024 3:44 PM
सुनील जिला अल्प बचत अभिकर्ता संगठन के अध्यक्ष

बैठक में जिला पदाधिकारियों का मनोनयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अप्रैल।
जिला मुख्यालय राजनांदगांव के अल्प बचत अभिकर्ता साथियों की बैठक रॉयल किड्स कान्वेंट स्कूल राजनांदगांव में गत् दिनों आयोजित हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य के संयोजक सरोज मेश्राम, अभिकर्ता कल्याण संगठन दुर्ग के अध्यक्ष विजय शंकर गुप्ता, सचिव सुनील अग्रवाल तथा जिला मुख्यालय राजनांदगांव के महिला प्रधान अभिकर्ता व एसएस अभिकर्तागण शामिल थे। 

बैठक में राज्य संयोजक मेश्राम ने अब तक अभिकर्ताआं के हितार्थ किए गए कार्यों को अवगत कराते संगठन से जुडऩे की आवश्यकता क्यों है, पर सारगर्भित एवं तथ्यात्मक प्रस्तुतिकरण दिया। दुर्ग से पधारे वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आगामी 16 व 17 जून को दुर्ग में आयोजित राष्ट्रीय संगठन के वार्षिक सम्मेलन की विस्तृत जानकारी दी। राजनांदगांव के विजय लांजेवार ने राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए 5100 रुपए का सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा की। बैठक में शामिल जिले के अभिकर्ता साथियों ने राष्ट्रीय संगठन का सदस्य बनने का संकल्प लिया। 

बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य संयोजक सरोज मेश्राम ने राजनांदगांव जिले में संगठन विस्तार की दृष्टिकोण से सबकी सहमति से पदाधिकारियों की घोषणा की। जिसमें अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से सुनील बाजपेई, महासचिव आशीष बजाज, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत रायचा तथा उपाध्यक्ष किरण पवार को मनोनीत किया गया।  बैठक का संचालन पं. सुनील बाजपेई तथा आभार प्रदर्शन अशोक गुप्ता द्वारा किया गया।

बैठक में सुयश बाजपेयी, किरण पवार, मालती चौहान, नरेश यादव, आशा सोनी, इन्द्रा बाफना, नंदा उमाकंात शर्मा, धनीराम मटाले, आशीष सूरे, चंद्रकांत रायचा, रामकुमार देवांगन, आशीष बजाज, सत्यभामा सोनी, कृष्णा देवांगन, अंजना देवांगन, मंजू महेश देवांगन, सीमा हरिहारनो, सुरेन्द्र शुक्ला, वरूण शुक्ला, अशोक गुप्ता, जमुनादेवी साहू, प्रतिमा राजपूत, विजय लांजेवार, रत्ना हुंका, अम्बिका भार्गव, सुनील अग्रवाल, विजय शंकर गुप्ता, सरोज मेश्राम, मनोहर भार्गव उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news