राजनांदगांव

नागपुर के चांडक परिवार ने मां बम्लेश्वरी को भेंट किया आधा किलो सोने का मुकुट
14-Apr-2024 3:56 PM
नागपुर के चांडक परिवार ने मां बम्लेश्वरी को भेंट किया आधा किलो सोने का मुकुट

पंचमी पर गुलजार रहा बम्लेश्वरी का दरबार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 14 अप्रैल।
डोंगरगढ़ के ऊपर स्थित मां बम्लेश्वरी को महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले चांडक परिवार ने पंचमी पर आधा किलो वजनी सोने का मुकुट भेंट की। शनिवार दोपहर को मंदिर के पुजारी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां को मुकुट पहनाया।

बताया जा रहा है कि बाजार में उक्त मुकुट की कीमत लगभग 35 लाख रुपए है। चांडक परिवार की मां बम्लेश्वरी के प्रति आस्था रही है। परिवार नवरात्र के खास मौकों पर हमेशा दर्शनार्थ के लिए पहुंचता रहा है। पंचमी के खास मौके पर दोपहर को मां के विशेष श्रृंगार के साथ मुकुट अर्पित की गई। 

चांडक परिवार के धार्मिक भाव को देखकर मंदिर ट्रस्ट भी गदगद हो गया। हर साल देश-विदेश के दानदाता दान स्वरूप अलग-अलग उपहार भेंट करते हैं। मंदिर ट्रस्ट की ओर से चांडक परिवार का स्वागत भी किया गया। साथ ही इस अमूल्य सहयोग के लिए ट्रस्ट ने कृतज्ञता जाहिर की।

9 अप्रैल से शुरू हुए नवरात्र पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। जिले समेत अन्य  जिलों व राज्यों से भक्त अलग-अलग माध्यमों से डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दरबार पहुंच रहे हैं।  श्रद्धालु ट्रेनों, वाहनों और पदयात्रा कर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए भी पहुंचने लगे हैं। पदयात्रियों की सुविधा के लिए पदयात्री मार्ग में सेवा पंडाल भी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लगाए गए हैं। 

नवरात्र के दौरान 9 से 17 अप्रैल तक मंदिरों में जहां आस्था की जोत प्रज्जवलित हो रही है, वहीं मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थियों की निगरानी और सुरक्षा के लिए पुलिस ने तगड़ी तैयारी की है। जिले के सबसे बड़े मंदिर मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन करने पहुंचने वाले पदयात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए समाजसेवियों द्वारा पंडाल लगाकर सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा समेत अन्य सुविधाओं पर नजर रखी जा रही है।

नवरात्र प्रारंभ होते ही अंचल के डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर, करेला भवानी मंदिर, भानेश्वरी मंदिर, शहर के मां शीतला मंदिर सोनारपारा, मां पाताल भैरवी मंदिर, महामाया मंदिर कोतवाली थाना, कालीमाई मंदिर पुराना बस स्टैंड, दुर्गा मंदिर किलारापारा, ब्राह्मणपारा स्थित कालीमाई मंदिर समेत अन्य मंदिरों में नवरात्र पर्व पर ज्योत प्रज्जवलित हो रहे हैं। शनिवार को नवरात्र के पंचमी अवसर पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

बताया गया है कि  श्रद्वालुओं की सुरक्षा और बेहतर आवागमन के लिए पुलिस प्रशासन ने राजपत्रित अधिकारी समेत करीब 800 जवान व सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news