कवर्धा

हिरण भटककर गांव पहुंचा, कानन पेंडारी पहुंचाया
14-Apr-2024 9:37 PM
हिरण भटककर गांव पहुंचा,  कानन पेंडारी पहुंचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 14 अप्रैल। 
वन क्षेत्र पंडरिया अंतर्गत एक हिरण भटक कर गांव में आ गया। वन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से हिरण को पकडक़र सुरक्षित स्थान में रखा। इसके बाद को सुरक्षित रूप से कानन पेंडारी, बिलासपुर वनमंडल पहुंचाया।

कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के वन क्षेत्र पंडरिया अंतर्गत एक हिरण भटक कर गांव में आ गया। जिसकी सूचना वन विभाग को शुक्रवार सुबह  मिली। नर हिरण (चीतल) उम्र लगभग 4 से 5 वर्ष है।

वन क्षेत्र से ग्राम बिंझौरी में आये हिरण की सूचना पर महेंद्र कुमार जोशी, वन परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया (पूर्व), संतोष सिंह साकत, वनपाल, अरुण कुमार दुबे, वनपाल एवं अन्य स्टाफ के साथ पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से हिरण को पकडक़र सुरक्षित स्थान में रखा गया। तत्पश्चात उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उक्त हिरण को सुरक्षित रूप से कानन पेंडारी, बिलासपुर वनमंडल पहुंचाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news