रायपुर

विधायक इंद्र कुमार ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश
14-Apr-2024 10:26 PM
विधायक इंद्र कुमार ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 14 अप्रैल। अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने शनिवार को अभनपुर कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर निर्देश देते हुए कहा कि रायपुर लोकसभा के सांसद प्रत्याशी बृजमोहनअग्रवाल के नामांकन रैली 15 अप्रैल को रायपुर में होगी, जिसमें प्रत्येक ग्राम से भाजपा कार्यकर्ता गण रैली में शामिल होंगे। सरपंच, जनपद सदस्य, पार्षद गण तथा भाजपा कार्यकर्ता को रैली में शामिल होने के लिए अपील किया।

विधायक इंद्र कुमार साहू ने बताया कि अभनपुर विधानसभा से लगभग हजारों कार्यकर्ता, सांसद प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के नामांकन रैली में शामिल होंगे। बैठक में विधायक इंद्र कुमार ने अभनपुर में कार्यकर्ताओं को जोश दिलाते हुए कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो देश को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर चहुंमुखी विकास के लिए अग्रसर कर कर सकती है।


अन्य पोस्ट