बलौदा बाजार

हथियार की नोक पर लूट 2 नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार
14-Apr-2024 10:29 PM
 हथियार की नोक पर लूट 2 नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 14 अप्रैल। चाकू एवं अन्य धारदार हथियार की नोक पर लूट  करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने 11 अप्रैल को थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 अप्रैल को अपने गांव चांपा से अपनी मोटरसाइकिल से भाटापारा स्टेशन पहुंचा। यहां से ट्रेन में बैठकर डोंगरगढ़ जाने के लिए निकला था, तथा अपनी मोटरसाइकिल को रेलवे स्टेशन पार्किंग में रखकर पर्ची लेकर शहर तरफ घूमते हुए पैदल जा रहा था। इसी बीच रात करीब 11 बजे लगभग तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से मेरा पीछा करते हुए कॉलेज गेट के पास आये और मुझे पकडक़र रोड के बाजू खाली मैदान में ले जाकर तीनों व्यक्तियों ने हाथ-मुक्का से मारपीट करते हुए चाकू एवं अन्य धारदार हथियार दिखाकर मेरे पास रखे सामान को लूटकर फरार हो गए।  आरोपियों द्वारा मेरे पास रखा एक मोबाइल कीमत 5000, एक आईफोन मोबाइल कीमती 52,000, एक बैग जिसमें नगदी 12400 रकम रखा था, लूट लिया गया। सांथ ही इसी बैग में रखे पार्किंग पर्ची की सहायता से आरोपियों द्वारा रेलवे स्टेशन पार्किंग में रखे मेरा मोटरसाइकिल को भी लेकर फरार हो गए।  रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस की एक टीम  मुखबिरों के माध्यम से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रही थी, तथा दूसरी टीम भाटापारा शहर में सिटी सर्विलांस के माध्यम से लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से आरोपियों की  तलाश कर रही थी।  इसी बीच सीसीटीवी फुटेज में प्रकरण के 3 संदिग्ध आरोपी मोटरसाइकिल में घूमते हुए पहचान में आये।

 पुलिस टीम ने आरोपियों को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों द्वारा अन्य 2 अपचारी बालकों के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया गया।

 पुलिस द्वारा आरोपियों से लूट का एक मोबाइल, एक आईफोन मोबाइल, प्रार्थी का मोटरसाइकिल एवं नगदी रकम 1350 बरामद किया गया है। प्रकरण में सभी पांच आरोपियों को  गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने एवं अपचारी बालकों को बाल संप्रेषण गृह भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों में जयप्रकाश उर्फ दादू भोथीडीह थाना सुहेला, निखिल नामदेव , लक्ष्मण बंजारे दोनों निवासी भाटापारा समेत 2 नाबालिग हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news