बेमेतरा

सी-विजिल एप पर मिली शिकायतों का 100 मिनट के अंदर होगा निदान
15-Apr-2024 1:57 PM
सी-विजिल एप पर मिली शिकायतों  का 100 मिनट के अंदर होगा निदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 अप्रैल।
लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतें ऑनलाइन सी-विजिल मोबाइल एप पर की जा सकती हैं। एप पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण 100 मिनट के भीतर किए जाने का दावा किया गया है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने कहा कि सी-विजिल मोबाइल एप आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों के लिए बहुत उपयोगी है। संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत मौके से वीडियो व फोटो भी एप के जरिए भेज सकते हैं।'

नागरिकों को भी प्रयोग के बारे में बता रहे 
जिले के सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सी-विजिल के प्रयोग की जानकारी दी जा रही है। राजनीतिक दलों, आम नागरिकों, जिले में उपस्थित विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, खेल संगठनों एवं सरकारी अधिकारियों को भी सी-विजिल के प्रयोग में बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया से चला रहे अभियान 
सी-विजिल एप को लेकर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वीप गतिविधियों, राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचन संबंधी जानकारी की बैठकों में भी कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों द्वारा दी जा रही है मतदान केन्द्रों एवं शासकीय कार्यालयों में सी-विजिल एप के बारे में जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। जिले की वेबसाइट पर सी-विजिल मोबाइल एप डाउनलोड के लिए लिंक उपलब्ध कराया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news