गरियाबंद

जतमई में उमड़ी भक्तों की भीड़, मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित
15-Apr-2024 2:51 PM
जतमई में उमड़ी भक्तों की भीड़, मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/जतमई, 15 अप्रैल।
मंगलवार से नवरात्र का प्रारंभ हो गया है। जंगल और पहाड़ के मध्य स्थित जतमई देवी मंदिर में देवी भक्तों ने मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित करवाया है। मंदिर में इस साल 380 ज्योत प्रज्ज्वलित किए गए है। इसी तरह घटरानी में 205 तथा झरझरा माता मंदिर में 360 मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित किए गए। शनिवार पंचमी तिथि और रविवार षष्ठमी को यहां भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही माता जतमई एवं घटारानी और झरझरा माता मंदिर में दर्शन करने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। 

जतमईगढ़ ग्राम पंचायत संचालन समिति ने बताया कि पंचमी के अवसर पर 13 अप्रैल शनिवार को देवी का विशेष श्रृंगार किया गया। वहीं 16 अप्रैल को अष्टमी हवन पूर्णाहुति दी जाएगी। 17 मार्च बुधवार को श्रीराम नवमी के अवसर पर कुंवारी भोज एवं समापन होगा। चैत्र नवरात्र में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय मां जमतई सेवा समिति रायपुर द्वारा 9 दिनों तक भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि और श्रद्धालुओं के सहायता हेतु छुरा पुलिस द्वारा पुलिस सहायता केन्द खोला गया है। जहां लगातार पुलिस जवान सुरक्षा हेतु तैनात रहते हैं। 

ऐसे पहुंचे जतमई स्थल
जतमई जाने के लिए गरियाबंद रोड पर राजिम से 20 किमी दूर ग्राम पाण्डुका पड़ता है। यहां से रजनकटा, कुरूद, गाड़ाघाट, सांकरा, तौरेंगा होते हुए कोई 15 किमी के बाद माता जतमई का दरबार है। यहीं जतमई से ही घटारानी पहुंचने के लिए शार्टकट मार्ग पड़ता है, जो महज 7 किमी है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news