धमतरी

भालूकोना में अंबेडकर की जयंती मनाई
15-Apr-2024 3:05 PM
भालूकोना में अंबेडकर की जयंती मनाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 अप्रैल।
ग्राम भालूकोना में संविधान निर्माता  भारतरत्न डॉ. बीआर अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। जिसमें उनके अनुयायियों ने बाबा साहब के मिशन एवं संविधान की रक्षा का संकल्प लेकर संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया।

भालूकोना (कुरुद ) में आयोजित जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष हरिशंकर सोनवानी ने बताया कि बाबा अंबेडकर साहब ने संविधान की रचना कर दलित, शोषित, अल्पसंख्यकों को सम्मान और बराबरी का अधिकार दिलाया है। संविधान की ताकत से ही समाजिक स्तर पर व्याप्त छुआछूत भेदभाव को दूर कर समतामूलक समाज निर्माण में सहायता मिली है। आज हम उस महापुरुष की जयंती मना संकल्प लें रहे हैं कि बाबा अंबेडकर के बताए रास्ते पर चल संविधान की रक्षा करेंगे।

इस अवसर पर तिलक भारती, लखनलाल सोनवानी, श्यामलाल भारती, गौतम सोनवानी, प्रेमलाल घृतलहरे, हिरामन बंजारे, कुलेश्वर सोनवानी कांशीराम टोंडे, मुकेश सोनवानी,हरीश बंजारे, कन्हैया डहरे, कैलाश सोनवानी, विक्की सोनवानी, संजू जोशी, लोकेश मनहर, राहुल सोनवानी, अवि सोनवानी, हेमकुमार बंजारे, निखिल सोनवानी, थानेन्द्र बंजारे, मुस्कान लहरे आदि ग्रामीण उपस्थित थे ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news