रायपुर

तेलीबांधी से छेरीखेड़ी तक हाईवे होगा सुंदर, प्रवेश द्वार बनेंगे बिल्डरों के साथ निरीक्षण
15-Apr-2024 6:34 PM
तेलीबांधी से छेरीखेड़ी तक हाईवे होगा सुंदर, प्रवेश द्वार बनेंगे बिल्डरों के साथ निरीक्षण

हरियाली लाने की बनाई गई रूपरेखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 अप्रैल। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने शहर के सभी 7 प्रवेश द्वारों को सुंदर बनाने की योजना अनुसार आज सुबह तेलीबांधा चौक से लेकर छेरीखेड़ी मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मार्ग में जगह - जगह खड़े होकर उन जगहों पर क्या किया जा सकता है के लिए योजना बनाई।

निगम कमिश्नर श्री मिश्रा के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग अथार्टी के प्रवीण कुमार, अपर आयुक्त विनोद पांडे, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, जोन क्रमांक 9 के जोन कमिश्नर सन्तोष पांडे, जोन क्रमांक 6 के जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, निगम के अन्य अधिकारियों के साथ बिल्डर आनन्द सिंघानिया तथा अन्य बिल्डर भी मौजूद थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगम द्वारा कोई विकास कार्य करने पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा रोक टोक लगाई जाती है या फिर कार्य करने ही नहीं दिया जाता है। इसी वजह से कार्य को मिलजुल कर करने हेतु राजमार्ग विभाग के साथ संयुक्त रूप से योजना बनाकर कार्य करने की योजना बनाई गई। इस मार्ग में एक जगह स्वागत द्वार बनाने पर भी विचार किया। जिससे रायपुर आने वाले नागरिकों को महसूस हो कि वे रायपुर शहर के भीतर प्रवेश कर चुके हैं। साथ ही रायपुर शहर की सीमा से निकलने का भी द्वार वहीं पर सडक़ की दूसरी ओर बनाया जाएगा। सडक़ के दोनों किनारे लैंड स्केपिंग करने तथा पेड़ लगाने पर भी चर्चा की गई। सडक़ के किनारे कई जगह ऐसी जगह भी हैं जिनकी दूरी 200 से 300 मीटर हैं, वहां पेड़ पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण किया जा सकता हैं। ऐसी जगहों का सर्वे करने के लिए कहा गया है। राजमार्ग विभाग के श्री कुमार ने कहा कि इस सब कार्यों की ब्लू प्रिंट तैयार कर कार्य प्रारंभ किया जा सकता है। बिल्डरों ने भी अपने सुझाव रखे। निगम कमिश्नर श्री मिश्रा ने पूरे मार्ग पर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news