कोण्डागांव

अंदकुरी गांडा समाज ने जिले के 59 मण्डलों में मनाई अबेडकर जयंती
15-Apr-2024 9:54 PM
अंदकुरी गांडा समाज ने जिले के 59 मण्डलों में मनाई अबेडकर जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 15 अप्रैल। अंदकुरी गांडा समाज ने जिले के 59 मण्डलों मेंडॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती  मनाई।

अंदकुरी गांडा समाज के युवा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र बघेल ने बताया कि समाज में इस वर्ष से आने वाले हर वर्ष 14 अपै्रल को डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह अपने सभी मंडलों मेें मनाया जाएगा। जिला के समस्त पदाधिकारी द्वारा यह निर्णय लिया गया है, जिले के 59 मण्डलों में जयंती समारोह में डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जन्म से मृत्यु तक उन्होंने संघर्ष कर दलित एवं पिछड़े वर्गो के लोगों के लिए कितना भूमिका रहा तथा बहुत से ऐसे उचित कार्य किये है। जिन्हे कभी भुलाया नहीं जा सकता । दलित एवं पिछड़े वर्गो के लोगों को समानता एवं नागरिकता का अधिकार दिलाया ।

हमारे भारत देश में फैले छुआछूत को समाप्त करने में अपना अहम योगदान दिया । दलित एवं पिछड़े वर्ग के लोगों कों उनका हक दिलाने में उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था । ताकि पूरा देश बिना किसी भेदभाव के एकसाथ मिलजुल कर रहें । उन्होंने स्वतंत्र रूप से जीवन जीने के लिए लोगों को प्रेरित किया। डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी ने जो संकल्प लिया था, उसे उन्होंने पूरा कर दिखाया । उन्होंने अनगिनत उचित कार्य किये हैं, उनकी उपलब्धियों और योगदान की प्रशंसा करने के लिए किसी के पास कोई शब्द नहीं है। उक्त समस्त बाते मण्डल के मंडल अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा अपने मडलों में बताया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news