बलौदा बाजार

आम चुनाव: बलौदाबाजार में 12 अस्थाई चेक पोस्ट, गाडिय़ों की होगी जांच
16-Apr-2024 2:35 PM
आम चुनाव: बलौदाबाजार में 12 अस्थाई चेक पोस्ट, गाडिय़ों की होगी जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 16 अप्रैल।
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने सक्रियता व चौकसी बढ़ा दी है। इसके लिए जिले में 12 अस्थाई चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जिसमें बलौदाबाजार में दो, भाटापारा दो, सिमगा दो, पलारी दो, कसडोल एक गिधौरी एक टुन्द्ररा एक तथा सुहेला में एक चेक पोस्ट शामिल हैं। 

आपराधिक वारदातों पर लगाम लगने के लिए वाहन चेक करने की भी निर्देश हैं। लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही जिले की चारों तरफ स्टैटिकल सर्विलास ऐसऐसटी की 12 टीमें चेेकिंग पॉइंट पर तैनात हो गई है। 

टीम 24 घंटे तीनों शिफ्ट में निगरानी करेगी। टीम की नजर मुख्य रूप से 50 हजार रुपये या उससे अधिक नगद और 10 हजार रुपये से अधिक का सामान लेकर चलने वालों पर कार्रवाई को लेकर होगी। ऐसे में अगर किसी के पास नगदी का हिसाब किताब और सामान का जीएसटी युक्त बिल नहीं है तो टीम उसे जब्त कर लेगी। इसके बाद विभाग से नोटिस भेजा जाएगा। नोटिस में उल्लेखित समय सीमा पर उसका हिसाब-किताब देना होगा। इस दौरान बताना होगा कि रकम कहां से मिली और कहां लेकर जा रहे थे। 

बैंक से जुड़े पैसों को नहीं रोकने के निर्देश 
आचार संहिता के दौरान कोई भी 50 हजार रुपये या उससे अधिक नगर बिना किसी खास कारण के नहीं रख सकता है। यदि कोई रखता है तो उसे पैसे का रिकॉर्ड टीम को बताना होगा। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी बैंक और उससे जुड़े कर्मियों को नगद लाने ले जाने में होती है। इसे देखते हुए निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर के एल चौहान के निर्देश जारी किया है कि शहर में बैंक से जुड़े पैसों को न रोका जाए, तुरंत निराकरण किया जाए। 

शादी की खरीदारी में बरतनी होगी सावधानी 
वही शादियों के सीजन के चलते शादी वाले घरों में सोने चांदी के गहने की खरीदी की जा रही है। ऐसे में यह उनके लिए है जो सोना और चांदी के गहने या अन्य सामान लेकर जा रहे हैं तो उनका जीएसटी जमा किया हुआ बिल प्रस्तुत करना होगा। फ्लाइट स्क्वाड टीम एफएसटी की टीम भी सक्रिय हो गई है हालांकि बैंक की रकम का निराकरण मौके पर ही करने के निर्देश दिए गए हैं बैंक या उससे जुड़े लोगों को बिना वजह नहीं रोकने को कहा गया है। 

जांच सही पर लोगों को परेशान न करें-चेंबर 
बलौदाबाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स का कहना है कि बलौदाबाजार जिले का सबसे बड़ा बाजार है। जहां से जिले भर के कई छोटे नगरों को सामान जाता है। इसी समय पूरे साल भर का आधा कारोबार होता है। ऐसे में शादियों के इस सीजन में आसपास के छोटे शहरों से लोग कैश लेकर आते हैं और सामान लेकर जाते हैं लेकिन जगह-जगह हो रही जांच के चलते ग्राहक दुकानों में आना छोड़ देते हैं। चुनाव निष्पक्ष करना है यह नहीं है लेकिन जांच के नाम पर व्यापारियों व खरीदी के लिए शहर आ रहे ग्रामीणों को परेशान ना किया जाए। 
व्यापारी भी आवश्यक दस्तावेज के साथ ही नगद राशि साथ लेकर चले और जांच अधिकारी का सहयोग करें। 

नगदी ले जाने से नहीं रोक, दस्तावेज जरूरी  
जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन दुबे ने कहा कि चुनाव के दौरान बड़ी मात्रा में ब्लैक मनी का उपयोग होने का आशंका बनी रहती है इस कारण इस दौरान नगदी पर ज्यादा नजर रखी जाती है। चुनाव आयोग ने लोगों को नगदी ले जाने या रखना से नहीं रोका है उन्हें बस चेकिंग करने साथ में रखी रकम की पूरी जानकारी देने कहां है। इससे जहां रूपयों के स्रोत का पता चलता है वही राशि कहां खर्च किए जाने वाली है इसकी जानकारी मिलती है। अपनी पहचान और रकम का मालिक होना बताने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड प्रस्तुत करना होगा। 10 हजार रुपये से अधिक का सामान लेकर चल रहे तो उसका पक्का बिल और उसमें जीएसटी भुगतान का उल्लेख होना अनिवार्य है। एटीएम से रकम निकाली है तो मोबाइल में आया एसएमएस दिखाना होगा। खाते में रुपए निकाले हैं तो बैंक से मिली पावती या अपडेट पासबुक दिखाना होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news