बेमेतरा

प्रोजेक्टर से बताई मतदान की बारीकियां
16-Apr-2024 2:36 PM
प्रोजेक्टर से बताई मतदान की बारीकियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बेमेतरा, 16 अप्रैल।
लोकसभा आम निर्वाचन के लिए नियुक्त मतदान अधिकारी क्रमांक 02 एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-03 का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय एवं शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में आयोजित किया गया। कलेक्टर शर्मा ने मतदान अधिकारी क्रमांक 02 एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-03 को जि़ला मास्टर ट्रेनर द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की गतिविधियां देखी।

 उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों को निर्वाचन से जुड़ी हर प्रक्रिया और प्रपत्र के बारे में गंभीरता से समझकर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुरूप कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारी मतदान केंद्र पर निर्वाचन आयोग का सबसे विश्वसनीय चेहरा होता है। इसलिए सभी का दायित्व है कि अपने कर्तव्य का निर्वहन गंभीरतापूर्वक पूर्ण निष्ठा से करें जिससे निष्पक्ष,पारदर्शी और सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया संपादित हो सके। 

उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को आपसी तालमेल एवं सतर्कता से कार्य करने के लिए कहा। जिलाधीश ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि जिन कर्मचारियों की पहली बार मतदान करवाने की ड्यूटी लगाई गई है तो ऐसे अधिकारी प्रशिक्षण में दी जा रही सभी नियमों का बेहतर तरीके से रखे, ताकि किसी भी प्रकार की गलती होने की संभावना न होने पाए। उन्होंने सभी पीठासीन और मतदान अधिकारियों को कहा कि निर्वाचन कार्य में मतदान करवाने के साथ-साथ अपने मताधिकार का उपयोग भी करना जरूरी है, इसलिए सभी फार्म-12 भरकर जरूर दें।

मास्टर ट्रेनर दिलीप सिंह ठाकुर, रेवाराम साहू, पीला राम साहू, अजय कुमार शर्मा, श्याम चरण दिवाकर, मनोज कुमार वर्मा, दीपचंद देवांगन, डॉ कल्याण दास, गौरवर राजपूत द्वारा सभी मतदान अधिकारीयों को अपने-अपने स्तर से अधिकारियों को सैद्धांतिक प्रशिक्षण के साथ ही ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन का हैंड्सऑन प्रशिक्षण दे रहे हैं। साथ ही उन्हें मतदान प्रक्रिया, ईवीएम सिलिंग, मॉक पोल, विभिन्न सूचना प्रपत्र आदि की भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। बता दें की शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में कुल 610 मतदान अधिकारियों में 18 अनुपस्थित तथा शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 311 मतदान अधिकारीयों में से 6 अनुपस्थित थे। कल भी मतदान अधिकारीयों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने संबंधित अधिकारी को अनुपस्थित लोगों कों कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, एसडीएम घनश्याम सिंह तंवर, जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news