गरियाबंद

स्कली बस चालक-परिचालकों की स्वास्थ्य जांच
16-Apr-2024 2:50 PM
स्कली बस चालक-परिचालकों  की स्वास्थ्य जांच

गरियाबंद, 16 अप्रैल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गार्गी यदु पाल के मार्गदर्शन में शासकीय एवं निजी विद्यालयों के बस चालक और परिचालकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में किया गया था।

चिकित्सा अधिकारी डॉ. रुपसिंह नागेश एवं स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम द्वारा श्रद्धा पब्लिक स्कुल, द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, एंजल्स एंग्लो स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर के कुल 37 बस चालक और परिचालकों का उच्च रक्तचाप, रक्त शर्करा, ऑखों की जॉच तथा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें सभी का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया। जिनकी दृष्टि कुछ कमजोर थी उन्हें पावर वाला चश्मा पहनने की सलाह दी गई।  बस चालकों को नशे की हालत में किसी भी स्थिति में वाहन का उपयोग न करने की भी हिदायत दी गई। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के दिशा - निर्देशों के परिपालन में स्कूली विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक बस चालक और परिचालक को नियमित रुप से अपना स्वास्थ्य जॉच कराना अनिवार्य होता है। 

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ रुपसिंह नागेश, श्री आर.पी. साहू नेत्र सहायक अधिकारी, गुंजा साहू स्टॉफ नर्स, श्री जगमोहन विश्वकर्मा लैब टेक्निशियन ने अपनी सेवायें दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news