बेमेतरा

नवोदय में प्रेरणा उत्सव, दो बच्चों को गुजरात भेजा जाएगा
16-Apr-2024 2:51 PM
नवोदय में प्रेरणा उत्सव, दो बच्चों को गुजरात भेजा जाएगा

बेमेतरा, 16 अप्रैल। नवोदय विद्यालय में सोमवार को प्राचार्या लक्ष्मी सिंह के मार्गदर्शन में विद्यालय स्तर में प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पीएल जायसवाल व शिक्षक ललित देवांगन अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 
कक्षा नवमीं से बारहवीं कक्षा के चयनित छात्रों के लिए एक सप्ताह तक चलने वाला आवासीय कार्यक्रम है।

10 विद्यार्थियों का चयन
चयनित 10 छात्र छात्राओं जिसमें दीक्षा वर्मा, दीपर्णा कुर्रे, दीक्षा वर्मा, जागृति साहू, हर्षा, राजीव, कनिका वर्मा, अवकाश वर्मा, गीतांजलि वर्मा, भावेश वर्मा शामिल थे। व्यक्तित्व और सांस्कृतिक जागरूकता का परीक्षण हुआ। 15 अप्रैल को विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर दो विद्यार्थियों एक छात्र राजीव साहू व एक छात्रा गीतांजलि वर्मा का चयन किया गया।

18 अप्रैल को 412 छात्र लेंगे भाग 
इसी श्रृंखला में जिला स्तर पर 18 अप्रैल को 206 हायर सेकेंडरी स्कूल के कुल 412 बच्चे जिसमें 206 छात्र व 206 छात्रा का विद्यालय स्तर जिला स्तर पर कार्यक्रम में भाग लेंगे। इन बच्चों का फिर चयन समितियां द्वारा करके पूरे जिला से दो बच्चों को फिर गुजरात के लिए भेजा जाएगा।

मूल्यांकन समिति ने किया छात्रों का चयन 
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं निबंध, कविता, चित्रकला के आधार पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रतिभाओं के मूल्यांकन के लिए विभिन्न मूल्यांकन समितियों का गठन किया गया। जिसमे डीएवी से आमंत्रित प्रचार्य व शिक्षक ने अपनी सहभागिता दी । प्रतियोगिता में चयनित 10 छात्र- छात्राओं का व्यक्तिगत वार्ता के तहत व्यक्तित्व और सांस्कृतिक जागरूकता का परीक्षण किया गया।

चयनित दो छात्रों को भेजा जाएगा गुजरात
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो विद्यार्थियों का चयन किया जिन्हें गुजरात के अहमदाबाद जिले के वडनगर स्थित प्रेरणा स्कूल में जाने का सौभाग्य प्राप्त होगा। सभी 10 चयनित छात्र-छात्रों को अथिति व संस्था प्राचार्या द्वारा मैडल देकर सम्मानित भी किया गया। विद्यालय के सभी बच्चे व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news