दुर्ग

भारती विवि में डॉ. अंबेडकर जयंती मनाई
16-Apr-2024 3:04 PM
भारती विवि में डॉ. अंबेडकर जयंती मनाई

दुर्ग, 16 अप्रैल। भारती विश्वविद्यालय के एससी-एसटी प्रकोष्ठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में स्केच ऑफ डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के आरंभ में प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. अंशुदीप खलखो ने भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक भारतरत्न डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के जीवन के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करना था। प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हेमलता मंडावी बीएससी (ऑनर्स) बायो टेक्नोलॉजी, द्वितीय स्थान लीना साहू बीएससी. वनस्पति विज्ञान (ऑनर्स) और तृतीय स्थान झमीरा पटेल एमएससी वनस्पति विज्ञान ने प्राप्त किया। 

विजेताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एससी-एसटी सेल के सदस्य डॉ. गुरुसरन लाल, दामिनी बर्मन द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news