कोण्डागांव

जंगल में मिली महिला की लाश, जांच
16-Apr-2024 8:38 PM
जंगल में मिली महिला की लाश,  जांच

कोण्डागांव,16 अप्रैल। विकासखंड कोण्डागांव अंतर्गत करंजी गांव में एक महिला का शव मिला है। महिला का शव गांव के ही पास जंगल वाले खेत में मिला है। मामले की सूचना मिलती ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत करंजी के जंगल खेत में आज सुबह एक महिला का शव मिला। महिला की पहचान 45 वर्षीय सवंती मंडावी के रूप में हुई है, जो पड़ोस के गांव कोकोड़ी की रहने वाली हैं। 

परिजनों के अनुसार, महिला अपनी दीदी के गांव करंजी से दो दिन पूर्व निकली थी और आज उसका शव मिला हैं। घटना स्थल पर कीटनाशक पदार्थ का डब्बा भी मिला है। फिलहाल कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। 


अन्य पोस्ट