दन्तेवाड़ा

संभागायुक्त ने किया मतदान केंद्रों का दौरा
16-Apr-2024 8:43 PM
संभागायुक्त ने किया मतदान केंद्रों का दौरा

दंतेवाड़ा, 16 अप्रैल। आयुक्त बस्तर संभाग श्याम धावड़े ने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान सोमवार को मतदान केंद्रों की सभी मूलभूत आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने एवं जिले में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को संपादित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्र क्रमांक 97,98 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा चितालंका बारसापारा मतदान केन्द्र 83 का औचक निरीक्षण किया। 

इस मौके पर उपस्थित बीएलओ, पटवारी एवं ग्राम सचिव से मतदाताओं की संख्या, मतदाता सूची में नए नाम जोडऩे व नाम विलोपन की स्थिति, विगत विधानसभा में मतदान प्रतिशत सहित अन्य व्यवस्थाओं का संज्ञान लिया।

ज्ञात हो कि मतदान क्रमांक 98 दन्तेवाड़ा-02 में कुल मतदाता 736 (पुरुष-375 महिला-361), मतदान क्रमांक 97 दन्तेवाड़ा-01 कुल मतदाता 965 (पुरुष-482 महिला-483), मतदान क्रमांक-83 प्राथमिक शाला भवन बारसापारा चितालंका कुल मतदाता 1170 (पुरुष-573 महिला-597), है। इसके साथ ही आयुक्त ने संबंधितों को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का भी कहा।

स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
इसके अलावा ने डाइट परिसर स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम का अवलोकन कर मतगणना के संबंध में आवश्यक प्रबंधन की भी जानकारी ली और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने स्ट्रांग रूम एवं अन्य व्यवस्थाओं जैसे सीसीटीवी से निगरानी एवं सुरक्षा संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारियों से कमिश्नर को अवगत कराया। 

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी, डिप्टी कलेक्टर कमल किशोर और इलेक्शन सुपरवाइजर अजय नायक प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news